इन ट्रेंडी नेल आर्ट आइडियाज से आप भी बढ़ा सकती हैं अपने हाथों की खूबसूरती

By: Karishma Fri, 01 July 2022 3:23:35

इन ट्रेंडी नेल आर्ट आइडियाज से आप भी बढ़ा सकती हैं अपने हाथों की खूबसूरती

आउटफिट्स, परफेक्ट मेक-अप और हेयरस्टाइल के बाद अब नेल-आर्ट भी फैशन स्टेटमेंट का हिस्सा बन चुके हैं। लेटेस्ट और ट्रेंडी नेल आर्ट के जरिए लड़कियां खुद को फैशन अपडेट रख रही हैं। इसलिए तो इस इंडस्ट्री में लगातार नए डिजाइन्स और वेराइटीज शामिल हो रही हैं। ये नेल आर्ट मौसम के अनुसार बदलते रहते हैं। गर्मियों में लड़कियां गहरे रंगों से बचती हैं। लाइट शेड्स के नेल आर्ट को महत्व देती हैं। एक्वा, ट्रांसपैरेंट, न्यूड, पिंक के लाइट शेड्स जैसे कलर पसंद करती हैं।

nail art,nail art tips,nails beauty,beauty

रिंग फिंगर पर होता है फोकस

नेल आर्ट को लेकर इन दिनों ब्राइडल और नवविवाहित महिलाओं में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ब्राइडल्स अपने ड्रेस के कलर कॉम्बिनेशन के अकॉर्डिंग नेल आर्ट करवाती है जिनमे स्टोन वर्क, कुंदन वर्क के साथ नेल एसेसरीज भी शामिल है। वहीं इन दिनों महिलाएं नेल एक्ससेंट नेशन भी करवाती है जो लंबे समय तक रहता है और आपके नेल्स को न्यू लुक भी देता है। इस बार ब्राइडल अपने नेल आर्ट में कलर कॉम्बिनेशन के साथ साथ रिंग फिंगर को ज्यादा हाइलाइट करवाती है जिनमे नेल एसेसरीज का इस्तेमाल किया जाता है।

nail art,nail art tips,nails beauty,beauty

थीम बेस्ड नेल आर्ट देता कूल लुक

इन दिनों गर्ल्स अपने हेयर स्टाइल और ड्रेसिंग के साथ साथ थीम बेस्ड नेल आर्ट करवाना भी काफी पसंद कर रही है जिनमे इन दिनों फ्लावर, बटरफ्लाई, हार्ट शेप के साथ सी थीम ज्यादा लुभा रही है। इसके अलावा शेड नेल आर्ट भी गर्ल्स में काफी प्रचलित है।

nail art,nail art tips,nails beauty,beauty

वर्किंग वीमेंस में हिट फ्रेंच नेल आर्ट

वर्किंग वीमेंस और कॉलेज गोइंग गर्ल्स में फ्रेंच नेल आर्ट काफी प्रचलित है जो केजुअल लूक देता है। वहीं इन दिनों वर्किंग वीमेंस न्यूड कलर नेलपेंट भी काफी लोकप्रिय बनता जा रहा है वही कॉलेज गोइंग गर्ल्स में न्यूड शेड में ग्लिटर लाइन के साथ फ्रेंच नेल आर्ट काफी डिमांड में है जो उन्हें कॉलेज में ग्लैमरस लुक देता है। वहीं वर्किंग वीमेंस में मैट नेल कलर भी इन है जिनमे मुख्य रूप से ब्लैक और ग्रे नेल कलर शामिल है।

nail art,nail art tips,nails beauty,beauty

बच्चों की पसंद कार्टून करेक्टर

नेल आर्ट का क्रेज महिलाओं में नही बल्कि छोटी बच्चियों में भी बढ़ गया है वैशाली नगर के नेल आर्ट स्टूडियो में छोटे बच्चों के लिए उनके पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर के नेल आर्ट दिए जा रहे है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें छोटे बच्चे अपनी पसंद के कार्टून कैरेक्टर को नेल्स पर ड्रा करवाते है ये नेल आर्ट एल्कोहल फ्री होने के साथ साथ हैल्दी भी होते है।

nail art,nail art tips,nails beauty,beauty

ग्लिटर बना क्रेज

ग्लिटर का क्रेज महिलाओं में पूरे साल रहा है चाहे वो मेकअप हो या फिर ड्रेस या फुटवीयर लेकिन ग्लिटर अब नेल आर्ट में भी छाया हुआ है और यही कारण है कि नेल आर्ट करवाने में गर्ल्स और महिलाओं की फर्स्ट चॉइस ग्लिटर बन गया है। इस बार नेल्स के उपर का कोट हो या नीचे का सब मे ग्लिटर पहली पसंद है वहीं फ्रेंच नेल आर्ट में भी ग्लिटर ने अपनी जगह बना ली है। ग्लिटर में कलर्स की बात करे तो सिल्वर और गोल्डन कलर ग्लिटर में आल टाइम फेवरट बना हुआ है।

nail art,nail art tips,nails beauty,beauty

ये है रेट कार्ड

फ्रेंच नेल आर्ट विद एक्ससेंटनेशन- 1800 से 4300
फ्रेंच नेल आर्ट नार्मल- 1300 से शुरू
ग्लिटर नेल आर्ट विद नेल एक्ससेंटनेशन-1800 से 4300
ग्लिटर नेल आर्ट नार्मल- 40 रुपए पर नेल

थींम बेस्ड नेल आर्ट- 20 से 450 तक


कार्टून कैरेक्टर नेल आर्ट- 45 से 250 तक
स्टोन वर्क नेल आर्ट- 20 से 40 पर स्टोन
नेल एसेसरीज-25 से 450 पर नेल

ये हैं नेल आर्ट के न्यू ट्रेंड

ग्राफिकल डिजाइन, थ्री डायमेंशनल कलर्स, नेल पियर्सिंग, कलर ब्लॉकिंग, डॉट देसिग्नस मार्बल लुक, क्रिस्टल लुक जैसी वेराइटीज इन दिनों नेल आर्ट के सेक्शन में न्यू ट्रेंड बनी हुई हैं। नाखूनों पर फूल, कैरेक्टर या अल्फाबेट्स की डिजाइन भी काफी पसंद की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# बालों को बनाएं मजबूत और चमकदार, लगाए ये होममेड हेयर मास्क

# दही के फायदें ही नहीं नुकसान भी है, त्वचा पर रोजाना लगाने से हो सकती हैं ये परेशानियां

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com