चेहरे और गर्दन से हटाना चाहती है डेड सेल्स, चावल के आटे से बना ये स्क्रब करेगा आपकी मदद

By: Priyanka Maheshwari Wed, 03 Nov 2021 00:17:35

चेहरे और गर्दन से हटाना चाहती है डेड सेल्स, चावल के आटे से बना ये स्क्रब करेगा आपकी मदद

चेहरे की खूबसूरती कायम रखना लड़कियों की पहली प्राथमिकता रहती है। खूबसूरती पाने के लिए लड़कियां पार्लर ट्रीटमेंट्स का तो इस्तेमाल करती ही है साथ की साथ कई तरह के घरेलू नुस्खे भी आजमाती हैं। ऐसे में चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्खों में से एक नुस्खा है चावल के आटे का इस्तेमाल करना। चावल के आटे से तैयार फेस स्क्रब से चेहरे से दाग धब्बों को तो दूर करता ही है साथ की साथ चेहरे के रंग को सुधारता है। चावल का आटा आपके चेहरे और गर्दन से डेड सेल्स को हटाने में आपकी मदद करता है। चावल में कैल्शियम, विटमिन-डी सीमित मात्रा में और फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके अतिरिक्त इसमें आयरन और थायमीन जैसे तत्व भी पाए जाते हैं। इसलिए यह त्वचा को क्लीन करने के साथ इसे पोषण भी प्रदान करता है। ये स्क्रब प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। ये न केवल आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करेगा बल्कि मॉइस्चराइज भी करेगा।

skin care tips,rice flour,glowing skin,face scrub,skin care,glowing skin face scrub,beauty,beauty tips

आवश्यक सामग्री

- चावल का आटा - 4 बड़े चम्मच
- दूध -2 बड़े चम्मच
- गुलाब जल -1 बड़ा चम्मच

बनाने और लगाने का तरीका

- सबसे पहले आप चावल के आटे को एक बाउल में डालें।
- इसके बाद इसमें दूध और गुलाबजल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करे।
- अब आपका फेस स्क्रब तैयार हो गया है।
- इस स्क्रब को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ करें।
- पूरे चेहरे और गर्दन पर स्क्रब समान रूप से लगाए।
- इस स्क्रब को चेहरे पर 5 मिनट तक लगा रहने दे।
- 5 मिनट बाद जब स्क्रब हल्का गीला हो तब चेहरे पर उंगलियों को गोलाकर गति में घुमाते हुए इसे हटाएं।
- चेहरे के जिस हिस्से में ब्लैकहेड्स ज्यादा होते हैं वहां हलके हाथों से मसाज करें।
- खासतौर पर नाक के आस-पास के हिस्सों में अच्छी तरह से स्क्रब करें।
- चेहरा पानी से अच्छी तरह से साफ़ करें।
- इस स्क्रब का हफ्ते में कम से कम एक बार इस्तेमाल करें।
- बहुत जल्द ही आपके चेहरे की रंगत निखर जाएगी।

skin care tips,rice flour,glowing skin,face scrub,skin care,glowing skin face scrub,beauty,beauty tips

होममेड स्क्रब के फायदे

- चावल से बने फेस स्क्रब से चेहरे के ब्लैक हेड्स को दूर किया जा सकता है।
- इसका त्वचा पर इस्तेमाल करने से चेहरे के पोर्स ओपन हो जाते हैं और चेहरे को भीतर से साफ़ करने में मदद मिलती है।
- इससे मुहांसे की समस्या ठीक हो जाती है और त्वचा ग्लोइंग नज़र आने लगती है।
- होममेड स्क्रब त्वचा को कोई नुकसान पहुंचाए बिना ही गोरा बनाने में और चेहरे की टैनिंग दूर करने में मदद करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com