सुंदरता के लिए जरूरी हैं त्वचा की सही सफाई, इन 10 होममेड क्लींजर से मिलेगी ग्लोइंग स्किन

By: Priyanka Maheshwari Sun, 26 Nov 2023 1:20:25

सुंदरता के लिए जरूरी हैं त्वचा की सही सफाई, इन 10 होममेड क्लींजर से मिलेगी ग्लोइंग स्किन

उम्र का कोई भी पड़ाव हो हर कोई सुंदर और जवां दिखना चाहता हैं। इसके लिए जरूरी हैं कि त्वचा की हर रोज अच्छे से सफाई की जाए ताकि हानिकारक सूर्य की किरणों और दूध-मिट्टी के संपर्क में आई त्वचा पर जमी गंदगी को दूर किया जा सकें। ऐसे में जितना महत्व त्वचा की स्क्रबिंग, मसाज आदि का होता है उतना ही महत्व क्लींजर द्वारा त्वचा की सफाई का भी होता है। एक अच्छा क्लींजर आपकी स्किन से गंदगी को बाहर निकालता है और चेहरे की खोई हुई रंगत वापस लौटाता है। इसके लिए बाजार में कई उत्पाद उपलब्ध हैं, लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे होममेड क्लींजर लेकर आए हैं जो प्रभावी रूप से कार्य करते हुए आपको ग्लोइंग स्किन देने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन होममेड क्लींजर के बारे में...

organic skin cleanser,homemade natural face wash,diy skin purifiers,homemade facial cleansing,herbal skin cleanser,gentle homemade cleansers,diy skin detoxifiers,nourishing homemade face cleansers,homemade cleansers for radiant skin,homemade cleansers for healthy skin

बेसन

पुराने जमाने से ही महिलाएं स्किन की देखभाल में बेसन इस्तेमाल करती आ रही हैं। यह स्किन को गहराई से साफ करके उसे पोषित करता है। इससे स्किन साफ, निखरी, मुलायम व जवां नजर आती है। इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच बेसन और जरूरत अनुसार कच्चा दूध मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से साफ कर लें।

organic skin cleanser,homemade natural face wash,diy skin purifiers,homemade facial cleansing,herbal skin cleanser,gentle homemade cleansers,diy skin detoxifiers,nourishing homemade face cleansers,homemade cleansers for radiant skin,homemade cleansers for healthy skin

शहद

शहद एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। ये न केवल आपकी त्वचा को निखारता है बल्कि मुंहासों से छुटकारा पाने में भी मदद करता है। आधा चम्मच शहद लें। इससे त्वचा की धीरे-धीरे मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। ये रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

organic skin cleanser,homemade natural face wash,diy skin purifiers,homemade facial cleansing,herbal skin cleanser,gentle homemade cleansers,diy skin detoxifiers,nourishing homemade face cleansers,homemade cleansers for radiant skin,homemade cleansers for healthy skin


दही

ऑयली से लेकर कॉम्बिनेशन स्किन के लिए दही बेस्ट माना गया है। यह नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। इससे डेड स्किन सेल्स साफ होकर चेहरा ग्लोइंग, मुलायम व खिला-खिला नजर आता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 छोटे चम्मच दही से लेकर चेहरे व गर्दन की हल्के हाथ से मसाज करें। 5 मिनट तक मसाज करने के बाद चेहरे को गीले कपड़े से साफ कर लें।

organic skin cleanser,homemade natural face wash,diy skin purifiers,homemade facial cleansing,herbal skin cleanser,gentle homemade cleansers,diy skin detoxifiers,nourishing homemade face cleansers,homemade cleansers for radiant skin,homemade cleansers for healthy skin

आलू

आलू को सब्जियों का राजा माना जाता है। ये आयरन और विटामिन सी का एक बड़ा स्रोत है। ये काले धब्बे, महीन रेखाओं और सुस्त त्वचा के इलाज में मदद करता है। एक मध्यम आकार के आलू से एक कटोरी में रस निकालें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर गोलाकार गति में लगाएं और मसाज करें। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और इसे धो

organic skin cleanser,homemade natural face wash,diy skin purifiers,homemade facial cleansing,herbal skin cleanser,gentle homemade cleansers,diy skin detoxifiers,nourishing homemade face cleansers,homemade cleansers for radiant skin,homemade cleansers for healthy skin


टमाटर

टमाटर स्कि के लिए बेस्ट क्लींजर माना जाता है। ऐसे में आप अपनी स्किन केयर में टमाटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आधे टमाटर पर थोड़ी सी पीसी चीनी लगाकर चेहरे पर हल्के से रब करें। यह बंद पोर्स खोलने के साथ उसे गहराई से साफ करने में मदद करेगा। साथ ही ढीली पड़ी स्किन टाइट होने में मदद मिलेगी।

organic skin cleanser,homemade natural face wash,diy skin purifiers,homemade facial cleansing,herbal skin cleanser,gentle homemade cleansers,diy skin detoxifiers,nourishing homemade face cleansers,homemade cleansers for radiant skin,homemade cleansers for healthy skin

दूध

दूध फेशियल क्लींजर के रूप में भी काम करता है। क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड होता है। ये मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और छिद्रों को खोलने में मदद करता है। फेस क्लीन करने के लिए कॉटन पैड को दूध में भिगोकर समान रूप से अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद इसे हल्के गुनगुने पाने से धो लें।


organic skin cleanser,homemade natural face wash,diy skin purifiers,homemade facial cleansing,herbal skin cleanser,gentle homemade cleansers,diy skin detoxifiers,nourishing homemade face cleansers,homemade cleansers for radiant skin,homemade cleansers for healthy skin

मुल्तानी मिट्टी

ऑयली स्किन वाले मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक नेचुरल क्ले होती है जो स्किन को गहराई से साफ करने में मदद करती है। यह त्वचा पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल साफ करके उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चुटकी कपूर पाउडर और जरूरत अनुसार गुलाब जल मिलाएं। तैयार पेस्ट को गीली स्किन पर मसाज करते हुए लगाएं। 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।


organic skin cleanser,homemade natural face wash,diy skin purifiers,homemade facial cleansing,herbal skin cleanser,gentle homemade cleansers,diy skin detoxifiers,nourishing homemade face cleansers,homemade cleansers for radiant skin,homemade cleansers for healthy skin

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। ये चेहरे को ग्लोइंग बनाने और मुंहासों को दूर करने में मदद करता है। एसीवी को पानी के साथ 1:2 के अनुपात में पतला करें। इसकी कुछ बूंदों को अपने चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें ताकि गंदगी, पसीना और तेल दूर हो जाएं। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।


organic skin cleanser,homemade natural face wash,diy skin purifiers,homemade facial cleansing,herbal skin cleanser,gentle homemade cleansers,diy skin detoxifiers,nourishing homemade face cleansers,homemade cleansers for radiant skin,homemade cleansers for healthy skin

पपीता

अगर आपकी स्किन कॉम्बिनेशन है तो आप पपीते से क्लींजर बनाकर यूज कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच पपीता और दूध मिलाकर मैश करें। अब इसमें 1 छोटा चम्मच ओटमील पाउडर मिलाकर चेहरे व गर्दन पर 10 मिनट तक लगाएं। इससे स्किन गहराई से साफ होगी और टैनिंग, दाग-धब्बे, झुर्रियां आदि दूर होने में मदद मिलेगी।


organic skin cleanser,homemade natural face wash,diy skin purifiers,homemade facial cleansing,herbal skin cleanser,gentle homemade cleansers,diy skin detoxifiers,nourishing homemade face cleansers,homemade cleansers for radiant skin,homemade cleansers for healthy skin

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा गंदगी को अच्छी तरह से हटाता है, मुंहासे के कारण होने वाली सूजन को कम करता है और त्वचा को अच्छी प्रकार से एक्सफोलिएट करता है। इसे लगाने के बाद आप पाएंगी कि आपकी स्किन पहले से कम ऑयली दिखाई दे रही होगी। इसके लिए अपने चेहरे को पानी से गीला करें। एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और अपने नम चेहरे पर इसे गोल गति में रगड़ें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें और लास्ट में एक मॉइस्चराइजर लगाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com