प्रदूषण और तनाव से त्‍वचा की चमक हो गई कम तो चावल के आटे का ऐसे करें इस्तेमाल, पाए नेचुरल ग्लो

By: Pinki Mon, 08 Nov 2021 4:28:55

प्रदूषण और तनाव से त्‍वचा की चमक हो गई कम तो चावल के आटे का ऐसे करें इस्तेमाल, पाए नेचुरल ग्लो

हमारी त्‍वचा प्रदूषण और तनाव की वजह से चमक खो बैठती है इसलिए जरूरी है कि त्वचा की नियमित देखभाल की जाए। ऐसे में आप प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर चेहरे पर ग्लो ला सकते है। अगर आप नियमित रूप से प्राकृतिक चीजों को अपने चेहरे पर लगाएंगे तो कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं होगा। आज हम आपके लिए एक फेस पैक लेकर आए है जिसके इस्तेमाल से स्किन संबंधी हर समस्या से छुटकारा मिलेगा। तो चलिए जानते है इस फेसपैक को कैसे तैयार और लगाया जाता है...

beauty,skincare tips,skin care tips in hindi,beauty tips,instant glow,how to get instant glow,rice flour glowing skin,healthy skin

सामग्री

- एक टीस्पून चावल का आटा
- एक टीस्पून चंदन पाउडर
- दूध

चेहरे पर ऐसे लगाएं फेसपैक

- सबसे पहले एक बाउल में सभी चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन में लगा लें।
- करीब 10-15 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें।
- बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार इस फेसपैक का इस्तेमाल जरुर करें।

beauty,skincare tips,skin care tips in hindi,beauty tips,instant glow,how to get instant glow,rice flour glowing skin,healthy skin

कैसे ये फेसपैक करेगा काम?

चंदन पाउडर


चंदन में मौजूद नैचुरल ऑयल सनटैन को हटाने में मदद करता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण एक्‍ने और सनबर्न के कारण स्किन में होने वाली जलन को भी कम करता है। वहीं इसमें पाया जाने वाला प्रोटीन स्किन को मुलायम रखने में मदद करता है।

beauty,skincare tips,skin care tips in hindi,beauty tips,instant glow,how to get instant glow,rice flour glowing skin,healthy skin

दूध

कच्चे दूध में विटामिन ए, डी, बी 6, बी 12, बायोटिन, कैल्शियम, प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इसके साथ ही ये बेजान त्वचा को सही करने में मदद करता है।

beauty,skincare tips,skin care tips in hindi,beauty tips,instant glow,how to get instant glow,rice flour glowing skin,healthy skin

चावल का आटा

चावल के आटे में अल्लांटोइन और फेरुलिक एसिड पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा की सूरज की किरणों से रक्षा करने में मदद करता है। चावल का आटा चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बों, झुर्रियों, कील-मुहांसे से छुटकारा मिलने के साथ-साथ बेहतरीन निखार मिलता है।

beauty,skincare tips,skin care tips in hindi,beauty tips,instant glow,how to get instant glow,rice flour glowing skin,healthy skin

कुछ और तरीके नेचुरल ग्लो पाने के

दही और मुल्तानी मिट्टी


जिनकी त्वचा काफी बेजान हो गई है उनके लिए दही और मुल्तानी मिट्टी का ये फेसपैक कारगर साबित होता है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच दही, दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, चुटकीभर हल्दी लें। इसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद मुंह धो लें। ये फार्मूला आपकी स्किन पर कुछ ही दिनों में सॉफ्ट बना देगा।

beauty,skincare tips,skin care tips in hindi,beauty tips,instant glow,how to get instant glow,rice flour glowing skin,healthy skin

दही और बेसन

ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए ये फेसपैक वरदान है। ये आपके फेस से एक्सट्रा ऑयल सोख लेता है और चेहरे को चमकदार बनाता है। इस फेसपैक के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच दही, दो चम्मच बेसन, 4-5 बूंदें नींबू के रस लें। अब इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। सारी चीजों को मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर ले। इस पेस्ट को करीब 20-25 मिनट चेहरे पर लगाए। उसके बाद चेहरा धो लें।

beauty,skincare tips,skin care tips in hindi,beauty tips,instant glow,how to get instant glow,rice flour glowing skin,healthy skin

दही और दालचीनी

पिंपल्स से परेशान लोगों के लिए दही और दालचीनी से बना ये फेसपैक वरदान साबित होता है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले दो चम्मच दही में एक चम्मच शहद और चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं। तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले। इस बाद इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने के बाद इसको पानी से साफ कर ले।

अस्वीकरण- आर्टिकल में दी गई सलाह और जानकारी केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com