आंखों के आस-पास का कालापन आपके लुक्स को कर रहा खराब, सिर्फ ये 7 उपाय अपनाने से होगा लाभ

By: Pinki Sun, 07 Nov 2021 9:39:43

आंखों के आस-पास का कालापन आपके लुक्स को कर रहा खराब, सिर्फ ये 7 उपाय अपनाने से होगा लाभ

हमारी आंखों के आसपास की त्वचा बेहद नाजुक होती है और चेहरे के बाकी हिस्सों की तुलना में इसमें ऑयल ग्लैंड्स कम होती हैं। जैसे- जैसे उम्र बढ़ती है तो स्किन कोलेजन और इलास्टिन खो देती है। जिसकी वजह से आंखों के चारों तरफ काले-घेरे दिखने लगते हैं। ऐसे में यह दिक्कत सीधे तौर पर आपके लुक्स को खराब करती है। इनसे बचने के लिए आप यहां दिए गए तीन नुस्खों में से कोई भी एक अपना लें। इस परेशानी से कुछ ही दिनों में छुटकारा मिल जाएगा...

remove dark circle with effective home remedies,kale ghere kaise dur kare,how to remove dark circle at home,how to remove dark circle,beauty,beauty tips,skin care tips ,डार्क सर्कल दूर करने के तरीके, डार्क सर्कल कैसे दूर करें, डार्क सर्कल, घरेलू उपाय से दूर करें काले घेरे, काले घेरे दूर करने का तरीका, काले घेरे कैसे दूर करें,

पेट्रोलियम जेली और नींबू का रस

आप थोड़ी सी पैट्रोलियम जेली लेकर इसमें 2-3 बूंद नींबू के रस की डालें। दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें और एक घंटे के लिए लगा छोड़ दें। इसके बाद रुई की मदद से आंखों के आस-पास की त्वचा को साफ करें और सो जाएं। ध्यान रखें इसे साफ करने के बाद आपको आंखों की त्वचा पर पानी नहीं लगाना है। सुबह उठकर पानी से चेहरा धो ले।

remove dark circle with effective home remedies,kale ghere kaise dur kare,how to remove dark circle at home,how to remove dark circle,beauty,beauty tips,skin care tips ,डार्क सर्कल दूर करने के तरीके, डार्क सर्कल कैसे दूर करें, डार्क सर्कल, घरेलू उपाय से दूर करें काले घेरे, काले घेरे दूर करने का तरीका, काले घेरे कैसे दूर करें,

चिल्ड पोटैटो स्लाइस

आलू को छीलकर गोल-गोल काटकर इसकी दो स्लाइस को गुलाबजल की कुछ बूंदें डालकर फ्रिज में रख दें। आधा घंटे बाद इसे फ्रिज से निकाल कर आंखों पर रखकर लेट जाएं। ऐसा रात को सोने से पहले करने से अधिक लाभ होगा। आलू और गुलाबजल के इस नुस्खे से आपकी आंखों को तुरंत ठंडक मिलेगी और काले घेरे भी जल्दी दूर हो जाएंगे।

remove dark circle with effective home remedies,kale ghere kaise dur kare,how to remove dark circle at home,how to remove dark circle,beauty,beauty tips,skin care tips ,डार्क सर्कल दूर करने के तरीके, डार्क सर्कल कैसे दूर करें, डार्क सर्कल, घरेलू उपाय से दूर करें काले घेरे, काले घेरे दूर करने का तरीका, काले घेरे कैसे दूर करें,

विटमिन-ई और नारियल तेल

आप 4-5 बूंद नारियल तेल में 4-5 बूंद विटमिन-ई ऑइल मिला ले। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके पलकों सहित आखों के आस-पास की त्वचा पर मसाज करें। करीब 5 मिनट तक मसाज करने पर आपकी त्वचा इस मिक्स को सोख लेगी। फिर आप सो जाएं। हर दिन यह विधि अपनाने पर आपको सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही आपको फायदा दिखने लगेगा।

remove dark circle with effective home remedies,kale ghere kaise dur kare,how to remove dark circle at home,how to remove dark circle,beauty,beauty tips,skin care tips ,डार्क सर्कल दूर करने के तरीके, डार्क सर्कल कैसे दूर करें, डार्क सर्कल, घरेलू उपाय से दूर करें काले घेरे, काले घेरे दूर करने का तरीका, काले घेरे कैसे दूर करें,

आलू, खीरा, शहद का लेप

एक स्लाइस आलू और एक स्लाइस खीरा कद्दूकस कर लें। इन दोनों को एक चौथाई चम्मच शहद मिक्स कर एक लेप तैयार कर ले। इस लेप को पलकों सहित आंखों के चारों तरफ लगाकर 20 से 25 मिनट के लिए लेट जाएं। इसके बाद रुई की मदद से पोंछकर आंखों को साफ करें और गुलाबजल को रुई में भिगोकर पलकें अच्छी तरह पोंछ लें। आप चाहें तो गुलाजबल स्प्रे का भी उपयोग कर सकते है। इस लेप को भी हर दिन उपयोग किया जा सकता है। सिर्फ एक हफ्ते के अंदर आपको फायदा दिखने लगेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com