इन घरेलू उपायों से पाए चमकदार और सुंदर त्वचा, आजमाते ही दिखने लगेगा असर

By: Pinki Tue, 14 Nov 2023 11:14:39

इन घरेलू उपायों से पाए चमकदार और सुंदर त्वचा, आजमाते ही दिखने लगेगा असर

सुंदरता की चाहत को पूरा करने के लिए बाजार में कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। महिलाएं इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। ये कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ ही त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं क्योंकि इनमें केमिकल उपलब्ध होते हैं। ऐसे में प्राकृतिक और घरेलू उपायों को आजमाना ही बेहतर रहता हैं जो कि सस्ते होने के साथ ही प्रभावी होते हैं। इनका त्वचा पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सर्दी के मौसम में त्वचा को चमकदार और सुंदर बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

natural skincare remedies,home remedies for healthy skin,diy skincare treatments,homemade skincare solutions,remedies for radiant skin at home,skincare tips using household items,organic skincare remedies,herbal remedies for skin health,diy beauty treatments for skin,homemade skincare recipes

ऑलिव ऑयल और अंडे का पैक

- 2 अंडों के पीले हिस्से में 2 बून्द के करीब ऑलिव ऑयल मिला लें।
- दोनों को मिलाकर एक मिश्रण बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट तक चेहरे पर रखने के बाद पानी से इसे धो दें।
- ऑलिव ऑयल में प्राकृतिक एंटी ऑक्सीडेंट्स विटामिन ई और के होता है और अंडा त्वचा को अंदर से नरिश करता है।
- सर्दियों में इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाने से आपको बहुत चमकदार त्वचा मिल पायेगी।

natural skincare remedies,home remedies for healthy skin,diy skincare treatments,homemade skincare solutions,remedies for radiant skin at home,skincare tips using household items,organic skincare remedies,herbal remedies for skin health,diy beauty treatments for skin,homemade skincare recipes

एवोकैडो और शहद का मास्क

- आधे एवोकैडो को मैश करके उसमें 2 बड़े चम्मच शहद के मिलाएं। 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर पानी से धो दें।
- एवोकैडो और शहद दोनों ही ह्यूमेक्टेन्ट्स होते हैं जो सर्दियों में त्वचा के रूखेपन की समस्या को कम करता है।

natural skincare remedies,home remedies for healthy skin,diy skincare treatments,homemade skincare solutions,remedies for radiant skin at home,skincare tips using household items,organic skincare remedies,herbal remedies for skin health,diy beauty treatments for skin,homemade skincare recipes

पपीते का फेस पैक

- एक कच्चा पपीता लें और उसे मैश किये केलों के साथ मिला लें। उसमें 2 बड़े चम्मच शहद के डालें और अच्छे से मिला लें।
- इस पेस्ट को अपने पूरे शरीर और चेहरे पर लगा लें।
- पपीते में बहुत से एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं और केले में विटामिन की मात्रा होती है जो एक एंटी एजिंग एजेंट की तरह काम करता है।
- शहद हमारी त्वचा के लिए प्राकृतिक मॉइश्चर होता है। यह पैक त्वचा को जीवित करता है और उसे पहले से फर्म भी करता है।

natural skincare remedies,home remedies for healthy skin,diy skincare treatments,homemade skincare solutions,remedies for radiant skin at home,skincare tips using household items,organic skincare remedies,herbal remedies for skin health,diy beauty treatments for skin,homemade skincare recipes

पेट्रोलियम जैली

यह भी बहुत आसानी से मिल जाती और और बहुत सस्ती भी होती है। इसका इस्तेमाल आप सूखी त्वचा, फटे होठ और फटी एड़ियों पर कर सकते हैं। पेट्रोलियम में मॉइश्चराइजिंग तत्त्व होते हैं जिससे यह सभी समस्याएं ठीक हो सकती हैं।

natural skincare remedies,home remedies for healthy skin,diy skincare treatments,homemade skincare solutions,remedies for radiant skin at home,skincare tips using household items,organic skincare remedies,herbal remedies for skin health,diy beauty treatments for skin,homemade skincare recipes

नारियल का तेल

नारियल का तेल त्वचा को कोमल बनाता है और प्राकृतिक रूप से उसे मॉइश्चर भी देता है। इसमें बहुत अधिक मात्रा में फैटी एसिड्स होते हैं जिससे त्वचा में से मॉइश्चर नहीं उड़ता। सर्दियों में सोने से पहले नारियल का तेल लगाएं, यह त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है।

natural skincare remedies,home remedies for healthy skin,diy skincare treatments,homemade skincare solutions,remedies for radiant skin at home,skincare tips using household items,organic skincare remedies,herbal remedies for skin health,diy beauty treatments for skin,homemade skincare recipes

नींबू और शहद का मिश्रण

- 2 बड़े चम्मच शहद में आधा नींबू का रस मिला लें। अच्छे से मिलाकर इसे अपने चेहरे पर रूई से लगाएं।
- नींबू में विटामिन सी होता और शहद में एंटी इंफ्लेमेटरी टीवी होते हैं जो सर्दियों में त्वचा में जलन से आराम देती है।

natural skincare remedies,home remedies for healthy skin,diy skincare treatments,homemade skincare solutions,remedies for radiant skin at home,skincare tips using household items,organic skincare remedies,herbal remedies for skin health,diy beauty treatments for skin,homemade skincare recipes

दूध और बादाम का पैक

1 बड़ा चमच बादाम के पाउडर को 2 बड़े चम्मच दूध में मिला लें। इसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। हल्के से मसाज करके इसे पानी से धो दें। बादाम में बहुत अधिक मात्रा में विटामिन ई होता है और दूध हमारी त्वचा के लिए प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है। इस पैक से त्वचा में रूखापन कम होगा और आपको पहले से अधिक अपनी त्वचा कोमल महसूस होगी।

natural skincare remedies,home remedies for healthy skin,diy skincare treatments,homemade skincare solutions,remedies for radiant skin at home,skincare tips using household items,organic skincare remedies,herbal remedies for skin health,diy beauty treatments for skin,homemade skincare recipes

दही और छाछ का पैक

सामान्य मात्रा में दही और छाछ लें। अच्छे से मिलाकर इसे अपने शरीर पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें और पानी से धो लें। दही में जिंक और अन्य जरूरी एन्जाइम्स होते हैं और छाछ में लैक्टिक एसिड होता है जिसमें हल्की पीलिंग प्रॉपर्टी होती है। इन सभी तत्त्वों के कारण इस पैक से त्वचा चमकदार हो जाती है और रूखापन भी कम हो जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com