स्किन पर आए काले दाग-धब्बे हटाने में मदद करेंगे ये 12 घरेलू नुस्खें, जानें और आजमाए
By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 Nov 2023 11:08:02
अक्सर देखा जाता हैं कि स्किन में मेलेनिन ठहरने लगता हैं जिसकी वजह से त्वचा के विभिन्न हिस्सों में काले दाग-धब्बे होने लगते हैं जो चहरे को भद्दा दिखाने के साथ ही खूबसूरत दिखने की चाहत में खलल पैदा करते हैं। इस समस्या का सबसे अच्छा समाधान हैं घरेलू नुस्खें जिनमें उपस्थिति प्राकृतिक गुण त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए इस परेशानी को दूर करने का काम करेंगे। आज इस कड़ी में हम कुछ ऐसे ही घरेलू उपचार लेकर आए हैं जो आपको बेदाग त्वचा दिलाने में मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...
पपीता
पपीते में पपेन एंजाइम भरपूर मात्रा में होता है। डेड स्किन के साथ ये काले दाग धब्बों को भी हटाने में मदद करता है। पपीते को स्किन में हफ्ते में कम से कम पांच बार जरूर लगाएं।
ग्रीन टी
काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल किया जाता है। आप इसे धब्बे हटाने का नेचुरल तरीका भी मान सकते हैं। इससे मुंहासों की समस्या भी दूर हो जाती है।
नींबू
नींबू का रस स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे रुई की मदद से काले धब्बे में लगाए। आप हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलोवेरा
एलोवेरा से स्किन सम्बन्धित किसी भी परेशानी से निजात दिलाने में मदद करता है। एलोवेरा जेल में एंटीफंगल होता है, को ब्यूटी प्रोडक्ट में इस्तेमाल किये जाते हैं। काले धब्बों से छुटकारा दिलाने के लिए इसका इस्तेमाल करें।
पाइन एप्पल जूस
पाइन एप्पल यानी कि अनानास में अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड होता है। जो एंटीएजिंग की तरह काम करता है। आप इसके जूस को हर रोज काले धब्बों वाली जगह पर लगाएं, और एक ग्लास इसका जूस पिएं, फर्क साफ़ नजर आएगा।
विटामिन ई
स्किन के लिए विटामिन ई काफी अच्छा माना जाता है। स्किन को मॉइस्चराइज़ करने के लिए, इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आप काले धब्बे पर भी इसे इस्तेमाल करें। अगर एलर्जी हो तो इसे ना लगाएं।
आलू
स्किन के लिए आलू काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि इसमें स्टार्च के साथ, विटामिन सी और स्टार्च अच्छी मात्रा में होता है। स्किन में आलू को रगड़ने से धब्बों से राहत मिलती है।
चंदन
ख़ूबसूरती और चंदन का रिश्ता काफी अनोखा होता है। चंदन के पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर काले धब्बों में लगाएं। आपको रिजल्ट जल्द ही दिखेगा।
बादाम
बादाम डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। साथ ही ये नुकसान देने वाली यूवी किरणों से भी बचाकर रखता है। बादाम को, शहद और चंदन में मिलकर स्किन में लगाएं। आपकी स्किन बेदाग़ हो जाएगी।
हल्दी
रंगत गोरी करने के लिए स्किन का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही बढ़ती उम्र की वजह से चेहरे की झाइयां और कालापन हटाने में भी मदद मिलती है।
छाछ
पेट के लिए छाछ काफी अच्छा होता है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है। जिससे रंगत निखरती है। आप छाछ को काले धब्बों पर लगाएं, काले धब्बे धीरे धीरे खुद हल्के होने लगेंगे।
प्याज
प्याज के रस में अम्लीय गुण होते हैं। प्याज के रस में लहसुन भी मिला लें, ताकि काले धब्बों पर जल्दी असर दिखे।