निखरी त्वचा के लिए चेहरे पर लगाए उड़द से बने ये 6 फेस पैक, स्किन से जुड़ी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

By: Priyanka Maheshwari Wed, 13 Dec 2023 10:34:09

निखरी त्वचा के लिए चेहरे पर लगाए उड़द से बने ये 6 फेस पैक, स्किन से जुड़ी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

ग्लोइंग और निखरी त्वचा सभी को पसंद आती है। खासकर महिलाओं को। ऐसे में घर में बने नेचुरल फेस पैक की बात हो तो उड़द की दाल आपकी स्किन के ग्लो को दोबारा लौटा देती है। जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा है। उड़द की दाल आपकी त्वचा के लिए कई कमाल कर सकती है। यह आपकी तवचा से जुड़ी कई समस्याओं का हल निकाल सकती है। इसे कैसे करना है इस्तेमाल यह आपको बताते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे बनाए उड़द की दाल का होममेड फेसपैक।

urad dal face pack for glowing skin,glowing skin with urad dal face mask,benefits of urad dal face pack for skin,urad dal face pack for radiant skin,urad dal mask for skin glow,homemade urad dal face pack for glow,natural skin glow with urad dal pack,urad dal face pack benefits for skin,urad dal face pack recipe for glowing skin,skin brightening with urad dal face mask,ग्लोइंग स्किन के लिए उड़द की दाल फेस पैक,उड़द की दाल से स्किन ग्लो के लिए फेस पैक,चमकदार त्वचा के लिए उड़द की दाल फेस पैक,उड़द की दाल से चेहरे की रोशनी के लिए फेस पैक,उड़द की दाल फेस पैक के फायदे,उड़द की दाल से त्वचा में चमक के लिए फेस पैक,उड़द की दाल से चेहरे की रौशनी के लिए फेस पैक,ग्लोइंग स्किन के लिए उड़द की दाल मास्क,उड़द की दाल से त्वचा को चमकाने का तरीका,उड़द की दाल से चमकीली त्वचा के लिए फेस पैक

एक्सफोलिएट

ये दाल आपकी स्किन से धूल मिट्टी को दूर करती है और अंदर तक स्किन को एक्सफोलिएट करती है। जिससे आपकी स्किन पर मौजूद डेड स्किन बाहर निकल जाती है।

कैसे करें इस्तेमाल

- आधा कप उड़द की दाल को पूरी रात पानी में रखें।
- सुबह इसका पेस्ट बनाएं।
- इस पेस्ट में 2 चम्मच घी और दूध मिलाएं।
- अब इसे कम से कम 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
- हल्के गर्म पानी से धोएं।

urad dal face pack for glowing skin,glowing skin with urad dal face mask,benefits of urad dal face pack for skin,urad dal face pack for radiant skin,urad dal mask for skin glow,homemade urad dal face pack for glow,natural skin glow with urad dal pack,urad dal face pack benefits for skin,urad dal face pack recipe for glowing skin,skin brightening with urad dal face mask,ग्लोइंग स्किन के लिए उड़द की दाल फेस पैक,उड़द की दाल से स्किन ग्लो के लिए फेस पैक,चमकदार त्वचा के लिए उड़द की दाल फेस पैक,उड़द की दाल से चेहरे की रोशनी के लिए फेस पैक,उड़द की दाल फेस पैक के फायदे,उड़द की दाल से त्वचा में चमक के लिए फेस पैक,उड़द की दाल से चेहरे की रौशनी के लिए फेस पैक,ग्लोइंग स्किन के लिए उड़द की दाल मास्क,उड़द की दाल से त्वचा को चमकाने का तरीका,उड़द की दाल से चमकीली त्वचा के लिए फेस पैक

टैनिंग

अगर आपको टैनिंग की समस्या है तो भी आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

- एक चौथाई कप उड़द की दाल को पूरी रात पानी में रखें
- फिर सुबह इसका पेस्ट बनाएं।
- पेस्ट में दही मिलाकर तैयार करें।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे और सनबर्न वाली जगह पर लगाएं।
- करीब 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से साफ करें।

urad dal face pack for glowing skin,glowing skin with urad dal face mask,benefits of urad dal face pack for skin,urad dal face pack for radiant skin,urad dal mask for skin glow,homemade urad dal face pack for glow,natural skin glow with urad dal pack,urad dal face pack benefits for skin,urad dal face pack recipe for glowing skin,skin brightening with urad dal face mask,ग्लोइंग स्किन के लिए उड़द की दाल फेस पैक,उड़द की दाल से स्किन ग्लो के लिए फेस पैक,चमकदार त्वचा के लिए उड़द की दाल फेस पैक,उड़द की दाल से चेहरे की रोशनी के लिए फेस पैक,उड़द की दाल फेस पैक के फायदे,उड़द की दाल से त्वचा में चमक के लिए फेस पैक,उड़द की दाल से चेहरे की रौशनी के लिए फेस पैक,ग्लोइंग स्किन के लिए उड़द की दाल मास्क,उड़द की दाल से त्वचा को चमकाने का तरीका,उड़द की दाल से चमकीली त्वचा के लिए फेस पैक

एक्ने के लिए

इस दाल में नैचुरल एंटिसेप्टिक है। ये चेहरे पर बैक्टिरीया से होने वाले मुहांसों को दूर करता है। साथ ही अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

- आधा कप उड़द की दाल को पूरी रात पानी में रखें।
- फिर सुबह इसका पेस्ट बनाएं।
- इसमें दो चम्मच गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाएं।
- एंड में 2 चम्मच बादाम का तेल मिलाएं और लगाएं।
- इसे 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

urad dal face pack for glowing skin,glowing skin with urad dal face mask,benefits of urad dal face pack for skin,urad dal face pack for radiant skin,urad dal mask for skin glow,homemade urad dal face pack for glow,natural skin glow with urad dal pack,urad dal face pack benefits for skin,urad dal face pack recipe for glowing skin,skin brightening with urad dal face mask,ग्लोइंग स्किन के लिए उड़द की दाल फेस पैक,उड़द की दाल से स्किन ग्लो के लिए फेस पैक,चमकदार त्वचा के लिए उड़द की दाल फेस पैक,उड़द की दाल से चेहरे की रोशनी के लिए फेस पैक,उड़द की दाल फेस पैक के फायदे,उड़द की दाल से त्वचा में चमक के लिए फेस पैक,उड़द की दाल से चेहरे की रौशनी के लिए फेस पैक,ग्लोइंग स्किन के लिए उड़द की दाल मास्क,उड़द की दाल से त्वचा को चमकाने का तरीका,उड़द की दाल से चमकीली त्वचा के लिए फेस पैक

धूल मिट्टी करे दूर

उड़द की दाल आपके चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी को दूर करती है और त्वचा के छिद्रों में इन्हें जाने से रोक सकती है।

कैसे करें इस्तेमाल

- आधा कप उड़द की दाल को पूरी रात के लिए पानी में रख दें। सुबह इसका पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट में 2-2 चम्मच दूध और घी मिला कर तैयार करें।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
- हल्के गर्म पानी से धो लें।
- अच्छे परिणामों के लिए हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें।

urad dal face pack for glowing skin,glowing skin with urad dal face mask,benefits of urad dal face pack for skin,urad dal face pack for radiant skin,urad dal mask for skin glow,homemade urad dal face pack for glow,natural skin glow with urad dal pack,urad dal face pack benefits for skin,urad dal face pack recipe for glowing skin,skin brightening with urad dal face mask,ग्लोइंग स्किन के लिए उड़द की दाल फेस पैक,उड़द की दाल से स्किन ग्लो के लिए फेस पैक,चमकदार त्वचा के लिए उड़द की दाल फेस पैक,उड़द की दाल से चेहरे की रोशनी के लिए फेस पैक,उड़द की दाल फेस पैक के फायदे,उड़द की दाल से त्वचा में चमक के लिए फेस पैक,उड़द की दाल से चेहरे की रौशनी के लिए फेस पैक,ग्लोइंग स्किन के लिए उड़द की दाल मास्क,उड़द की दाल से त्वचा को चमकाने का तरीका,उड़द की दाल से चमकीली त्वचा के लिए फेस पैक

मुहांसे करे दूर

उड़द दाल एक प्राकृतिक एंटिसेप्टिक है। इसका चेहरे पर लगाना महांसों को दूर करता है। यह चेहरे पर अतिरिक्त तेल को भी दूर करता है और पोर्स को साफ करता है।

कैसे करें इस्तेमाल

- आधा कप उड़द की दाल को पूरी रात के लिए पानी में रख दें। सुबह इसका पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट में 2-2 चम्मच गुलाबजल और ग्लिसरीन मिला कर तैयार करें।
- अब इसमें दो चम्मच बादाम का तेल मिलाएं।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
- ठंडे पानी से धो लें।

urad dal face pack for glowing skin,glowing skin with urad dal face mask,benefits of urad dal face pack for skin,urad dal face pack for radiant skin,urad dal mask for skin glow,homemade urad dal face pack for glow,natural skin glow with urad dal pack,urad dal face pack benefits for skin,urad dal face pack recipe for glowing skin,skin brightening with urad dal face mask,ग्लोइंग स्किन के लिए उड़द की दाल फेस पैक,उड़द की दाल से स्किन ग्लो के लिए फेस पैक,चमकदार त्वचा के लिए उड़द की दाल फेस पैक,उड़द की दाल से चेहरे की रोशनी के लिए फेस पैक,उड़द की दाल फेस पैक के फायदे,उड़द की दाल से त्वचा में चमक के लिए फेस पैक,उड़द की दाल से चेहरे की रौशनी के लिए फेस पैक,ग्लोइंग स्किन के लिए उड़द की दाल मास्क,उड़द की दाल से त्वचा को चमकाने का तरीका,उड़द की दाल से चमकीली त्वचा के लिए फेस पैक

दाग धब्बे होंगे दूर

उड़द की दल चेहरे पर उभर आए दाग धब्बों को दूर करने में भी मददगार है।

कैसे करें इस्तेमाल

- एक चौथाई कप उड़द की दाल पूरी रात के लिए पानी में रख दें। सुबह इसका पेस्ट बना लें।
- इसमें आधा कम राइज पाउडर डालें और मिलाकर पेस्ट को तैयार करें।
- अब इसमें कुछ बूंद नींबू का जूस ड़ालें।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे लगाएं और पर करीब 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
- ठंडे पानी से धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com