बालों की परेशानियों को दूर करने का काम करेगा घी, जानें किस तरह पहुंचाता हैं ये फायदा

By: Priyanka Maheshwari Mon, 26 Feb 2024 11:48:16

बालों की परेशानियों को दूर करने का काम करेगा घी, जानें किस तरह पहुंचाता हैं ये फायदा

महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने में बालों का बहुत महत्व मानती हैं और चाहती हैं कि उनके बाल काले और घने बने रहें। इस चाहत को पूरा करने के लिए बाजार में उपलब्ध कई प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन प्राकृतिक पोषण के लिए जरूरी हैं कि प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाए। पुराने समय में बालों को मजबूत बनाने के लिए सिर में घी लगाया जाता था। घी में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर बैक्टीरिया व फंगस का विकास रोकते हैं। इसी के साथ घी बालों को पोषण देते हुए इसकी कई परेशानियों का अंत करता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह घी बालों की कौनसी परेशानियों को दूर करने का काम करेगा।

ghee hair treatment,benefits of ghee for hair growth,ghee hair mask benefits,ghee for hair care,how to use ghee for hair,ghee benefits for scalp health,homemade ghee hair remedies,ghee hair conditioning benefits,ghee for hair strength,natural hair care with ghee,ghee hair treatment recipes,ghee benefits for dry hair,ghee for split ends,ghee hair nourishment,ghee hair massage benefits

मुलायम बालों के लिए

बालों में घी लगाने से बाल मुलायम बने रह सकते हैं। दरअसल, घी फैटी एसिड से बना होता है, जो त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए पोषण व नमी प्रदान कराता है। इसके अलावा, इसमें विटामिन-ए, ई और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो नमी को बरकरार रखने में मदद कर सकते हैं। एक अन्य शोध में इस बात का भी जिक्र मिलता है कि घी में स्मूद और ल्यूबरिकेट यानी मुलायम करने की क्षमता होती है। इस आधार पर यह माना जा सकता है कि बालों में घी लगाने से उसकी नमी बरकरार रह सकती है, जिससे बाल मुलायम बने रह सकते हैं।

ghee hair treatment,benefits of ghee for hair growth,ghee hair mask benefits,ghee for hair care,how to use ghee for hair,ghee benefits for scalp health,homemade ghee hair remedies,ghee hair conditioning benefits,ghee for hair strength,natural hair care with ghee,ghee hair treatment recipes,ghee benefits for dry hair,ghee for split ends,ghee hair nourishment,ghee hair massage benefits

डैंड्रफ से राहत

स्कैल्प में रूखेपन के कारण डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। जिसे खत्म करने के लिए घी काफी फायदेमंद है। सबसे पहले देसी घी को हल्का गर्म कर लें और फिर नहाने से एक घंटा पहले सिर में घी की मालिश करें। इसके बाद शैंपू से बाल धो लें। करीब 1 महीने तक बालों में घी लगाने से डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है।

ghee hair treatment,benefits of ghee for hair growth,ghee hair mask benefits,ghee for hair care,how to use ghee for hair,ghee benefits for scalp health,homemade ghee hair remedies,ghee hair conditioning benefits,ghee for hair strength,natural hair care with ghee,ghee hair treatment recipes,ghee benefits for dry hair,ghee for split ends,ghee hair nourishment,ghee hair massage benefits

हेयर टेक्सचर में सुधार

घी के इस्तेमाल से हेयर टेक्सचर में भी सुधार किया जा सकता है। बता दें कि घी विटामिन-ई से समृद्ध होता है। वहीं, विटामिन-ई केराटिन को बढ़ावा देने में सहायक माना जाता है, जो बालों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है। दरअसल, केराटिन बालों का एक प्रोटीन होता है, जो बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने में सहायक हो सकता है। इस आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि घी बालों के टेक्सचर में सुधार ला सकता है।

ghee hair treatment,benefits of ghee for hair growth,ghee hair mask benefits,ghee for hair care,how to use ghee for hair,ghee benefits for scalp health,homemade ghee hair remedies,ghee hair conditioning benefits,ghee for hair strength,natural hair care with ghee,ghee hair treatment recipes,ghee benefits for dry hair,ghee for split ends,ghee hair nourishment,ghee hair massage benefits

हेयर फॉल रोकता है

जब बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं, तो बाल झड़ने लगते हैं। हेयर फॉल रोकने के लिए बालों में घी की मालिश करना फायदेमंद होता है। घी में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करते हैं। घी की मसाज करते हुए घी को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक अच्छी तरह लगाएं और फिर 1 घंटे बाद शैंपू कर लें।

ghee hair treatment,benefits of ghee for hair growth,ghee hair mask benefits,ghee for hair care,how to use ghee for hair,ghee benefits for scalp health,homemade ghee hair remedies,ghee hair conditioning benefits,ghee for hair strength,natural hair care with ghee,ghee hair treatment recipes,ghee benefits for dry hair,ghee for split ends,ghee hair nourishment,ghee hair massage benefits

बालों को सुलझाने में सहायक

घी के उपयोग से बालों के उलझने की भी समस्या कम हो सकती है। दरअसल, घी त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद कर सकता है। इससे बाल मुलायम बने रह सकते हैं। ऐसे में बालों को सुलझाने में कम समस्या हो सकती है। फिलहाल, बालों के लिए घी के इस गुण को लेकर और शोध किया जा रहा है।

ghee hair treatment,benefits of ghee for hair growth,ghee hair mask benefits,ghee for hair care,how to use ghee for hair,ghee benefits for scalp health,homemade ghee hair remedies,ghee hair conditioning benefits,ghee for hair strength,natural hair care with ghee,ghee hair treatment recipes,ghee benefits for dry hair,ghee for split ends,ghee hair nourishment,ghee hair massage benefits

स्कैल्प इंफेक्शन में सहायक

बालों में देसी घी लगाने के फायदों में स्कैल्प इंफेक्शन से राहत पाना भी शामिल है। बता दें कि घी वसायुक्त डेयरी उत्पाद है, जो कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें मौजूद कई कंपाउंड एंटी-माइक्रोबियल गुण प्रदर्शित कर सकते हैं, जो बैक्टीरिया और फंगस से लड़ने में मददगार साबित हो सकते हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि घी स्कैल्प इंफेक्शन की समस्या को दूर करने में मददगार हो सकता है।

ghee hair treatment,benefits of ghee for hair growth,ghee hair mask benefits,ghee for hair care,how to use ghee for hair,ghee benefits for scalp health,homemade ghee hair remedies,ghee hair conditioning benefits,ghee for hair strength,natural hair care with ghee,ghee hair treatment recipes,ghee benefits for dry hair,ghee for split ends,ghee hair nourishment,ghee hair massage benefits

बालों के विकास में सहायक

बालों के अच्छे ग्रोथ के लिए भी घी उपयोगी साबित हो सकता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध की मानें तो बालों के विकास में बढ़ावा देने के लिए विटामिन-ए व ई जैसे कई पोषक तत्वों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वहीं, घी में विटामिन-ए व ई प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि बालों के विकास में घी मदद कर सकता है।

ghee hair treatment,benefits of ghee for hair growth,ghee hair mask benefits,ghee for hair care,how to use ghee for hair,ghee benefits for scalp health,homemade ghee hair remedies,ghee hair conditioning benefits,ghee for hair strength,natural hair care with ghee,ghee hair treatment recipes,ghee benefits for dry hair,ghee for split ends,ghee hair nourishment,ghee hair massage benefits

सफेद बालों का इलाज

प्रदूषण और खराब जीवनशैली के कारण सफेद बालों की समस्या हो जाती है। ऐसा बालों के अनहेल्दी होने के कारण होता है। लेकिन आप सफेद बालों की समस्या को गाय के घी की मदद से रोक सकते हैं। गाय का घी लेकर बालों की जड़ों पर मसाज करें। इससे कम उम्र में बाल सफेद नहीं होंगे।

ghee hair treatment,benefits of ghee for hair growth,ghee hair mask benefits,ghee for hair care,how to use ghee for hair,ghee benefits for scalp health,homemade ghee hair remedies,ghee hair conditioning benefits,ghee for hair strength,natural hair care with ghee,ghee hair treatment recipes,ghee benefits for dry hair,ghee for split ends,ghee hair nourishment,ghee hair massage benefits

दो मुंहे बालों से छुटकारा

कभी-कभी बाल ड्राई या अधिक हीट के संपर्क में आने के कारण दो मुंहे हो जाते हैं। ऐसे में बालों में घी लगा कर दो मुंहे बालों की समस्या को कम किया सकता है। जैसा कि हमने लेख में बताया है कि घी त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद कर सकता है। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि बालों के ड्राईनेस को कम कर घी उन्हें दोमुंहा होने से बचा सकता है।

ghee hair treatment,benefits of ghee for hair growth,ghee hair mask benefits,ghee for hair care,how to use ghee for hair,ghee benefits for scalp health,homemade ghee hair remedies,ghee hair conditioning benefits,ghee for hair strength,natural hair care with ghee,ghee hair treatment recipes,ghee benefits for dry hair,ghee for split ends,ghee hair nourishment,ghee hair massage benefits

बालों को हाइड्रेट करता है

बालों में नमी की कमी के कारण बाल डल और डैमेज हो जाते हैं। मगर घी में पाया जाने वाला हेल्दी फैटी एसिड स्कैल्प को पोषण पहुंचा कर बालों की जड़ों को अंदर से हाइड्रेट करता है, जिससे बाल मुलायम बनते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com