परफ्यूम की जगह लगाए ये 4 एसेंशियल ऑयल, जानें इस्तेमाल का तरीका और सावधानियां
By: Priyanka Maheshwari Thu, 08 Feb 2024 10:45:54
पसीने की बदबू की वजह से दूसरों के नजदीक जाने में भी संकोच करना पड़ता हैं और शर्मिंदगी झेलनी पड़ जाती हैं। इससे बचने के लिए लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। मार्केट में कई तरह के परफ्यूम उपलब्ध हैं जिनकी महक आपको पसंद आ सकती हैं। लेकिन कुछ लोगों को परफ्यूम की खुशबू से एलर्जी हो जाती है। ऐसे में आप परफ्यूम की जगह एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे एसेंशियल ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं जो परफ्यूम की जगह लगाए जा सकते हैं और इनके इस्तेमाल का तरीका एवं सावधानियां भी।
# लैवेंडर ऑयल
आजकल स्किन और हेयर केयर रूटीन के लिए लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल बहुत ही आम हो गया है। ऐसा कहा जाता है कि लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल नियमित तौर पर किया जाए, तो ये एंग्जायटी और दिमाग के तनाव को कम करने में सहायक होती है। दरअसल, लैवेंडर ऑयल में एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। लैवेंडर ऑयल को आप नैचुरल परफ्यूम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नहाने के बाद अंडर आर्म और गर्दन के हिस्से पर लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे लगाएं। ये पूरा दिन आपके शरीर को पसीने की बदबू से दूर रखने में मदद करेगा।
# नेरोली ऑयल
नेरोली ऑयल की मदद से कई सारे परफ्यूम बनाकर तैयार किए जाते हैं। इसमे खास तरह के फूलों की महक होती है। इस एसेंशियल ऑयल को परफ्यूम की तरह इस्तेमाल में ला सकते हैं। बस किसी स्प्रे बोतल में इसे भरकर बॉडी पर छिड़के। नेरोली ऑयल की सुगंध खुद के साथ ही आसपास के लोगों को भी बहुत अच्छा महसूस कराती है।
# चंदन का तेल
चंदन के तेल में एक खास तरह की अरोमा पाई जाती है, जो तन और मन को रिलैक्स करने में मददगार साबित होती है। चंदन के तेल का इस्तेमाल मेडिटेशन के लिए भी किया जाता है। चंदन के तेल में एक खास तरह की खुशबू होती है और पसीने की बदबू को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है। चंदन के तेल का इस्तेमाल आप सीधे स्किन पर न करें। इसको कपड़ों पर ही लगाएं। कई बार चंदन का तेल शरीर पर सीधे लगाने से स्किन एलर्जी हो सकती है।
# गुलाब का तेल
गुलाब के तेल के बहुत सारे फायदे होते हैं। इसे त्वचा पर लगाने से स्किन एजिंग की समस्या दूर होती है। लेकिन इसके साथ ही गुलाब के तेल को परफ्यूम के तौर पर भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इस तेल की थोड़ी सी मात्रा लेकर गर्दन और अंडरआर्म्स पर लगाने से ये दिनभर भीनी-भीनी सुगंध देता है। जिससे आप फ्रेश फील करते हैं। गुलाब के तेल को लगाने का सही तरीक है इसे रूई के छोटे हिस्से पर निकालकर लगाएं।
# एसेंशियल ऑयल को डियो की तरह कैसे इस्तेमाल करें
एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल डियो और परफ्यूम की तरह करने के लिए सबसे पहले आप अपनी पसंद का कोई भी एसेंशियल ऑयल लें और उसमें ⅓ के अनुपात में कैरियल ऑयल मिलाएं। अब आप इसकी एक या दो बूंद लेकर अपनी स्किन पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
# इस्तेमाल करते वक्त बरतें ये सावधानियां
जब भी आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल अपनी स्किन पर करें तो हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखें। किसी भी एसेंशियल ऑयल को किसी बेस या कैरियर ऑयल के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल करें जैसे नारियल का तेल या बादाम का तेल। एसेंशियल ऑयल्स हैवी होते हैं और इसलिए इनके डायरेक्ट इस्तेमाल से स्किन बर्न या रैश हो सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपको किसी एसेंशियल ऑयल से एलर्जी है तो उसका इस्तेमाल ना करें। इनके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।