त्वचा की खोई रंगत को वापस दिलाएंगे ये 7 नैचुरल क्लींजर, बरकरार रहेगी नमी

By: Priyanka Maheshwari Mon, 20 Nov 2023 7:19:12

त्वचा की खोई रंगत को वापस दिलाएंगे ये 7 नैचुरल क्लींजर, बरकरार रहेगी नमी

सर्दियों के इन दिनों में धूल-मिट्टी सहित कई कारणों की वजह से त्वचा की नमी खोने लगती हैं और यह ड्राई हो जाती हैं। कई लोग इस दौरान साबुन का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से यह ड्राईनेस और बढ़ जाती हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं स्किन को गहराई से पोषित करने की जिसकी मदद से चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवां नजर आए। ऐसे में जितना महत्व त्वचा की स्क्रबिंग, मसाज आदि का होता है उतना ही महत्व क्लींजर का होता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ नैचुरल क्लींजर लेकर आए हैं जिनकी मदद से त्वचा की खोई रंगत वापस मिलेगी और नमी बरकरार रहेगी। तो आइये जानते हैं इन नैचुरल क्लींजर के बारे में।

diy natural cleanser,homemade cleanser recipe,natural skin cleansing tips,diy facial cleansing methods,homemade skincare solutions,organic cleansing remedies,natural ingredients for cleansing,homemade face cleanser,diy cleansing routine,skincare cleansing hacks

शहद

आप फेसवॉश करने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में मौजूद पोषक तत्व, एंटी-एजिंग व औषधीय गुण स्किन को गहराई से साफ करके नमी बरकरार रखने में मदद करता है। यह नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। इसके लिए 1 चम्मच शहद में थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे 10 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। बाद में पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग, मुलायम, हेल्दी व जवां नजर आएगी। इसके साथ ही ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी।

diy natural cleanser,homemade cleanser recipe,natural skin cleansing tips,diy facial cleansing methods,homemade skincare solutions,organic cleansing remedies,natural ingredients for cleansing,homemade face cleanser,diy cleansing routine,skincare cleansing hacks

खीरा

सर्दियों में सनटैन की समस्या होने का खतरा अधिक रहता है। इससे बचने के लिए आप खीरे को फेसवॉश की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। विटामिन ए व एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर खीरा स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है। इससे त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेट रहने के साथ साफ व निखरी नजर आती है। इसके साथ ही स्किन संबंधी अन्य समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इसके लिए खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकालें। अब इस रस को कॉटन की मदद से चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में पानी से धो लें।

diy natural cleanser,homemade cleanser recipe,natural skin cleansing tips,diy facial cleansing methods,homemade skincare solutions,organic cleansing remedies,natural ingredients for cleansing,homemade face cleanser,diy cleansing routine,skincare cleansing hacks

वैसलीन

घरों में वैसलीन पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल तो आम है लेकिन क्या आपको पता है कि आंखों पर काजल फैल जाने या आइ मेकअप साफ करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। रुई के फहे में वैसलीन लगाएं और उससे क्लींजर की तरह दाग साफ करें।

diy natural cleanser,homemade cleanser recipe,natural skin cleansing tips,diy facial cleansing methods,homemade skincare solutions,organic cleansing remedies,natural ingredients for cleansing,homemade face cleanser,diy cleansing routine,skincare cleansing hacks

गुलाब जल

गुलाब जल भी नेचुरल क्लींजर व टोनर की तरह काम करता है। ऐसे में चेहरे पर जमा गंदगी, धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए इसे कॉटन पर लगाकर चेहरे व गर्दन साफ करें। इससे स्किन गहराई से रिपेयर होगी। त्वचा पर जमा गंदगी साफ होकर चेहरा साफ, निखरी, मुलायम, जवां व खिला-खिला नजर आएगा।

diy natural cleanser,homemade cleanser recipe,natural skin cleansing tips,diy facial cleansing methods,homemade skincare solutions,organic cleansing remedies,natural ingredients for cleansing,homemade face cleanser,diy cleansing routine,skincare cleansing hacks

ग्लीसरिन

खासतौर पर जिनकी स्किन ड्राइ या नॉर्मल हो, उनके लिए यह क्लींजर काफी फायदेमंद है। एक चम्मच दूध में तीन बूंद ग्लीसरिन और छह बूंद गुलाबजल डालकर मिलाएं। रुई के फाहे को इसमें डुबोकर इससे चेहरा साफ करें।

diy natural cleanser,homemade cleanser recipe,natural skin cleansing tips,diy facial cleansing methods,homemade skincare solutions,organic cleansing remedies,natural ingredients for cleansing,homemade face cleanser,diy cleansing routine,skincare cleansing hacks

हल्दी

वैसे तो यह क्लींजर हर तरह की त्वचा पर कारगर है लेकिन ऑयली त्वचा वाले लोग जिन्हें अक्सर मुंहासे की समस्या रहती है, उनके लिए यह काफी फायदेमंद है। इसके लिए एक चम्मच दूध में एक चम्मच बेसन, एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर दस मिनट तक रहने दें और फिर धो लें।

diy natural cleanser,homemade cleanser recipe,natural skin cleansing tips,diy facial cleansing methods,homemade skincare solutions,organic cleansing remedies,natural ingredients for cleansing,homemade face cleanser,diy cleansing routine,skincare cleansing hacks

कच्चा दूध

कच्चा दूध क्लींजर, टोनर, मॉस्चराइजर की तरह काम करता है। सर्दियों में स्किन ड्राई होने की समस्या अधिक रहती है। ऐसे में इसका इस्तेमाल करने स्किन लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहती है। यह चेहरे पर जमा गंदगी साफ करने में मदद करती है। आप साबुन की जगह इसके कच्चा दूध इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच कच्चा दूध लें। अब कॉटर बॉल की मदद से इससे चेहरे को क्लीन करें। 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। इससे आपकी स्किन गहराई से साफ होकर सुंदर, ग्लोइंग, मुलायम व जवां नजर आएगी।

ये भी पढ़े :

# उर्फी जावेद की नई ड्रेस देख लोगों के उड़े होश, बोले - चूहे ने कतर लिया या कुत्ता पीछे पड़ गया

# इन 6 गलतियों की वजह से इंटरमिटेंट फास्टिंग के बावजूद नहीं हो पाता वजन कम, रखें ध्यान

# देश में आज मिले 42 नए ओमिक्रॉन मरीज, महाराष्ट्र में 100 के पार हुआ आंकड़ा

# रहाणे, श्रेयस या हनुमा के सवाल पर ऐसा बोले राहुल! मैक्ग्रा को पसंद नहीं आ रहा याराना, इन्हें दिया दोष

# हरभजन सिंह ने लिया संन्यास, 23 साल में उपलब्धियां बेमिसाल, भारतीय जर्सी पहन कहना चाहते थे अलविदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com