ये 8 घरेलू फेस मास्क बढ़ाएंगे आपके चहरे की चमक, जानें इस्तेमाल का तरीका

By: Pinki Tue, 28 Nov 2023 1:24:26

ये 8 घरेलू फेस मास्क बढ़ाएंगे आपके चहरे की चमक, जानें इस्तेमाल का तरीका

चहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए महिलाएं कई जतन करती हैं। हांलाकि काम के साथ-साथ स्किन की देखभाल करना आसान नहीं होता हैं। महिलाएं इसके लिए बाजार में उपलब्ध कई प्रकार के कॉस्मेटिक आइटम लेकर आती हैं ताकि उनके चहरे का निखार बढ़ सकें। लेकिन ये इतने प्रभावी नहीं होते हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू मास्क लेकर आए हैं जिन्हें बनाना बहुत आसान हैं और ये बेहद कम समय में प्रभावी परिणाम देते हैं। इन्हें लगाने से आपकी स्किन डीप मॉइस्चराइज हो सकती है। साथ ही, यह फेस मास्क आपकी स्किन को एक नहीं बल्कि कई तरह से लाभ पहुंचाने का काम करेंगे। इनका इस्तेमाल आप हर संडे कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन घरेलू फेस मास्क के बारे में...

diy face masks for glowing skin,homemade face masks for radiant skin,natural face masks for a glowing complexion,glow-inducing diy facial masks,homemade remedies for radiant skin,skin-brightening face masks to make at home,diy masks for a luminous complexion,nourishing face masks for healthy glow,homemade skincare for radiant complexion,easy diy face masks for glowing skin

दही और बेसन से बना फेस मास्क

गर्मी हो या सर्दी, अगर आप हर मौसम में टैन से परेशान हो तो बेसन और दही से बने इस फेस पैक को लगाएं। इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दही मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे, हाथों और पैरों पर लगाएं। पेस्ट के सूखने पर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

diy face masks for glowing skin,homemade face masks for radiant skin,natural face masks for a glowing complexion,glow-inducing diy facial masks,homemade remedies for radiant skin,skin-brightening face masks to make at home,diy masks for a luminous complexion,nourishing face masks for healthy glow,homemade skincare for radiant complexion,easy diy face masks for glowing skin

चुकंदर का फेस मास्क

चुकंदर का इस्तेमाल आप फेस मास्क बनाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में चुकंदर और एलोवेरा डालें। फिर इस मिश्रण को मिक्सी में डालकर पीस लें और स्मूथ पेस्ट बना लें, जो आपके चेहरे पर आसानी से लग जाएं। इस पैक को 5 मिनट साइड में रख दें और फिर इसे लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें और ठंडे पानी से धो लें। फिर इस पैक को 20 से 30 मिनट के लिए लगा लें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धोएं और अपनी त्वचा को ड्राई करके मॉइश्चराइजर लगा लें। गुलाबी निखार पाने के लिए आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।

diy face masks for glowing skin,homemade face masks for radiant skin,natural face masks for a glowing complexion,glow-inducing diy facial masks,homemade remedies for radiant skin,skin-brightening face masks to make at home,diy masks for a luminous complexion,nourishing face masks for healthy glow,homemade skincare for radiant complexion,easy diy face masks for glowing skin

शहद और बनाना फेस मास्क

अगर आप चेहरे पर बार-बार ऑयल आने से परेशान हैं तो केले से बने इस फेस मास्क को लगाएं। इसे बनाने के लिए आधा केला लें और इसमें 1 चम्मच शहद डालें। केले को अच्छे से मसलकर पेस्ट बनाएं और स्किन पर 10 से 15 मिनट तक लगाएं। बाद में इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

diy face masks for glowing skin,homemade face masks for radiant skin,natural face masks for a glowing complexion,glow-inducing diy facial masks,homemade remedies for radiant skin,skin-brightening face masks to make at home,diy masks for a luminous complexion,nourishing face masks for healthy glow,homemade skincare for radiant complexion,easy diy face masks for glowing skin

चने की दाल और कच्चे दूध का फेस मास्क

कच्चा दूध कई स्किन संबंधी समस्याओं के लिए बहुत उपयोगी है और चना दाल, एलोवेरा, हल्दी आदि चीजें स्किन को स्वस्थ रखने का काम करता है। फेस मास्क बनाने के लिए आप एक कटोरी में चना दाल और कच्चा दूध डालें और कुछ देर के लिए रख दें ताकि दाल अच्छे से दूध में मिल (सोख) जाएं। फिर इस मिश्रण को मिक्सी में डालकर पीस लें और स्मूथ पेस्ट बना लें, जो आपके चेहरे पर आसानी से लग जाएं। अब इसमें अन्य सामग्री यानी एलोवेरा जेल और हल्दी को डाल दें। फिर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। इस पैक को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें और ठंडे पानी से धो लें। फिर इस पैक को 15 मिनट के लिए लगा लें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धोएं और अपनी त्वचा को ड्राई करके मॉइश्चराइजर लगा लें।

diy face masks for glowing skin,homemade face masks for radiant skin,natural face masks for a glowing complexion,glow-inducing diy facial masks,homemade remedies for radiant skin,skin-brightening face masks to make at home,diy masks for a luminous complexion,nourishing face masks for healthy glow,homemade skincare for radiant complexion,easy diy face masks for glowing skin

टमाटर और चीनी

टमाटर को छोटा-छोटा काटकर उसे मसलकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट में एक चम्मच चीनी के दानें मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिक्स करें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट तक चेहरे पर इसे लगाकर रखें और फिर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। 2 मिनट मसाज करने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धोएं। इस फेस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाएं, लेकिन 2 मिनट से ज्यादा मसाज ना करें। इस फेस पैक से स्किन से टैन हटकर ग्लोई बनेगी, क्योंकि टमाटर स्किन के pH लेवल को बैलेंस करेगा और चीनी स्किन को एक्सफोलिएट करेगी।

diy face masks for glowing skin,homemade face masks for radiant skin,natural face masks for a glowing complexion,glow-inducing diy facial masks,homemade remedies for radiant skin,skin-brightening face masks to make at home,diy masks for a luminous complexion,nourishing face masks for healthy glow,homemade skincare for radiant complexion,easy diy face masks for glowing skin

केसर और गुलाब जल का फेस मास्क

इस फेस मास्क में कई तरह के पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जिसके प्रभाव से स्किन की कई समस्याओं को कम या नियंत्रित करने में मदद मिलती है। यह फाइन लाइन, मुंहासे, डलनेस आदि दूसरी त्वचा संबंधी समस्याओं में काफी असरदार है। फेस मास्क बनाने के लिए आप एक कटोरी में केसर और गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिला लें। केसर में गुलाब जल डालने के बाद लगभग 10 मिनट तक रख दें ताकि केसर गुलाब जल में अच्छी तरह से मिल जाए। अब इसमें अन्य सामग्रियों यानि एलोवेरा जेल को डाल दें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। बस आपका फेस मास्क तैयार है अब आप इसे लगा सकती हैं। यह फेस मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनका त्वचा पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। लेकिन फिर भी संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। क्योंकि इसका प्रभाव स्किन टाइप पर निर्भर करता है।

diy face masks for glowing skin,homemade face masks for radiant skin,natural face masks for a glowing complexion,glow-inducing diy facial masks,homemade remedies for radiant skin,skin-brightening face masks to make at home,diy masks for a luminous complexion,nourishing face masks for healthy glow,homemade skincare for radiant complexion,easy diy face masks for glowing skin

नींबू और शहद

स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने के लिए सबसे बढ़िया है नींबू और शहद मास्क। इस पैक से चेहरे से फालतू ऑयल निकलकर स्किन जवां दिखती है। इसे बनाने के लिए बराबर मात्रा में नींबू का जूस और शहद मिलाएं। स्किन को पानी से साफ कर फिर इस पैक को चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद पानी से धो लें।

diy face masks for glowing skin,homemade face masks for radiant skin,natural face masks for a glowing complexion,glow-inducing diy facial masks,homemade remedies for radiant skin,skin-brightening face masks to make at home,diy masks for a luminous complexion,nourishing face masks for healthy glow,homemade skincare for radiant complexion,easy diy face masks for glowing skin

खीरा और एलोवेरा

डल और बेजान त्वचा को रिफ्रेश करना हो तो खीरे और एलोवेरा से बने इस फेस पैक को लगाएं। इसे बनाने के लिए 1 चौथाई खीरे के गाढ़े गूदे में 1 चम्मच एलोवेरा जूस मिलाएं। अच्छे से मिलाने के बाद इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रहने के बाद धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com