दमकती त्वचा पाने का सस्ता जुगाड़ हैं दही, ये 9 फेसपैक लगाएंगे खूबसूरती में चार चांद
By: Priyanka Maheshwari Sat, 23 Dec 2023 12:08:04
चेहरे पर निखार पाने की चाहत हर महिला के मन में होती हैं। स्किन की कई समस्याओं, जैसे- टैनिंग, मुंहासे, झुर्रियां व दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए दमकती त्वचा पाने का सस्ता जुगाड़ लेकर आए हैं। हम बात कर रहे हैं दही की जिसमे उपस्थित कैल्शियम, वसा और मैग्नीशियम जैसे न्यूट्रिशन त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज करने में मददगार साबित होते हैं। दही के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। दही से बने फेस पैक का इस्तेमाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। आइए जानें दही से फेस पैक बनाने के तरीके...
दही और हल्दी का फेसपैक
हल्दी-दही फेस पैक चेहरे को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इसके लगातार इस्तेमाल से आपको गोरी और निखरी रंगत मिलेगी। एक कटोरी लेकर उसमें दही, हल्दी पाउडर, शहद और नींबू का रस मिक्स करें। इन सभी को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। दही-हल्दी फेस पैक को अच्छी तरह से चेहरे पर गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए इसे लगाकर रखें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। फिर मॉइश्चराइजर क्रीम लगा लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें।
दही और नींबू का फेसपैक
अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं और आप टैनिंग की समस्या से भी परेशान हैं तो ये फेसपैक बनाएं। कटोरी में एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच नींबू का रस और दो बड़े चम्मच दही मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस तैयार मिश्रण को बेहद सौम्यता से चेहरे पर लगाएं। हो सकता है कि आपको थोड़ी सी जलन महसूस भी हो। इसे चेहरे पर एक से दो मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और जब ये सूखने लगे तो हल्का सा पानी लेकर चेहरे की तकरीबन 2 से 3 मिनट तक मसाज करें। ये पैक आपके चेहरे को चमक देने में कारगर साबित होगा।
दही और मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक
गर्मियों में टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए आप दही और मुल्तानी मिट्टी से बना फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। खासतौर पर ऑयली स्किन वालों के लिए ये फेसपैक बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए एक बाउल में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच दही और एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा कर कम से कम 10 से 15 मिनट तक रखें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इसके इस्तेमाल से चेहरे का सांवलापन दूर होता है।
दही और टमाटर का फेसपैक
टमाटर चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में काफी हद तक मददगार साबित हेता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले दो बड़े चम्मच दही, एक चम्मच टमाटर का रस, एक चम्मच बेसन बर्तन में डालें। इसके बाद इसका पैक बनाकर इसे चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगे रहने दें और फिर चेहरे की 2 से 3 मिनट तक मसाज करके चेहरे को गीले तौलिए की मदद से पोंछ लें और चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। ध्यान रखें कि चेहरे को साबुन या फिर किसी फेसवॉश से धोने की गलती न करें।
दही और ओट्स का फेसपैक
चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए आप दही में ओट्स मिलाकर लगा सकते हैं। इससे चेहरे पर जमा गंदगी दूर होती है और चेहरा चमकदार बनता है। इसके लिए एक चम्मच ओट्स पाउडर में दो चम्मच दही मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे लगभग 15 मिनट लगे रहने दें और उसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें।
दही और शहद का फेसपैक
अपने चेहरे को आकर्षित बनाने के लिए आप चाहें तो ठंडी दही को बिना कुछ मिलाए भी चेहरे पर लगा सकती हैं, लेकिन अगर आप चेहरे को निखरा हुआ देखना चाहती हैं, तो दही में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें। आप अपने चेहरे पर फर्क महसूस करने लगेगी।
दही और मेथी का फेसपैक
चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशान को कम करने के लिए भी दही का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आप दही और मेथी से बना फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच मेथी पाउडर लें। अब इसमें एक चम्मच दही आधा चम्मच बादाम का तेल और आधा चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो दें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से लूज स्किन से छुटकारा मिलेगा और स्किन ग्लोइंग बनेगी।
दही और संतरे के छिलके का फेसपैक
सर्दियों के आगाज के साथ ही बाजार में संतरों की भरमार हो जाती है। ऐसे में आप संतरे के छिलकों को फैंकने की बजाय उन्हें धूप में सुखा लें और उसे पीसकर पाउडर तैयार कर लें। अब एक चम्म्च संतरे के छिलकों से तैयार पाउडर को दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। अगर आपकी स्किन सेंस्टिव हैं, तो चेहरे पर लगाने से पहले गर्दन या फिर हथेली पर लगाकर चेक कर लें। जलन का एहसास हो तो फिर इसे लगाने से परहेज करें।
दही और अंडे का फेसपैक
अंडा-दही फेस पैक लगाने से स्किन पर चमक आती है और साथ ही त्वचा की रंगत में भी निखार आता है। सबसे पहले 1 केले को मैश कर लें। फिर 1 अंडे का सफेद भाग, 1 छोटी चम्मच बेसन और 2 चम्मच दही को इसमें मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं और सूख जाने पर इसे साफ पानी से धो लें। इस फेस पैक को रोजाना लगाने से चेहरे पर निखार आता है। साथ ही स्किन सॉफ्ट और स्मूथ भी होती है।