
आज की तेज़ और व्यस्त जिंदगी में तनाव, लगातार मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन पर काम करना, नींद की कमी और असंतुलित खानपान जैसे कारण आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स का सबसे बड़ा कारण बन गए हैं। ये डार्क सर्कल्स चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करते हैं और कई लोग इसे छुपाने के लिए महंगी क्रीम, ब्लीच या मेकअप का सहारा लेते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि आपको हमेशा केमिकल आधारित प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करने पड़े। कुछ सरल और प्राकृतिक उपायों से आप अपने घर पर ही आंखों के डार्क सर्कल्स को कम कर सकते हैं और आंखों को ताजगी और चमक दे सकते हैं।
1. ठंडा गुलाब जल
गुलाब जल एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है। इसकी ठंडक आंखों को आराम देती है और डार्क सर्कल्स को हल्का करती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए गुलाब जल को कुछ समय के लिए फ्रिज में ठंडा करें। फिर कॉटन पैड को इसमें भिगोकर आंखों के नीचे रखें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को धो लें या ऐसे ही सूखने दें। रात को सोने से पहले इसे नियमित रूप से लगाने से कुछ हफ्तों में अंतर दिखाई देने लगता है।
2. गुलाब जल और ठंडे दूध का मिश्रण
गुलाब जल और ठंडा दूध दोनों ही आंखों की त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। गुलाब जल ठंडक और ताजगी देता है, जबकि दूध त्वचा को नमी और मुलायमपन प्रदान करता है। इसे बनाने के लिए समान मात्रा में गुलाब जल और ठंडा दूध मिलाएं। कॉटन की मदद से इसे आंखों के नीचे लगाएं और लगभग 10 मिनट रखें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसे हफ्ते में 2-3 बार करने से डार्क सर्कल धीरे-धीरे कम होते हैं।
3. गुलाब जल और एलोवेरा जेल पैक
एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट करता है और उसे साफ रखने में मदद करता है। गुलाब जल की ठंडक और ताजगी के साथ मिलकर यह पैक डार्क सर्कल्स को कम करने में बेहद असरदार होता है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे आंखों के नीचे हल्के हाथों से लगाएं और लगभग 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। बाद में चेहरे को ताजे पानी से धो लें। हफ्ते में 3 बार इसे करने से डार्क सर्कल्स में सुधार दिखने लगता है।














