सेहत के साथ सुंदरता भी देती हैं ग्रीन टी, इस तरह करें चहरे पर इस्तेमाल
By: Ankur Tue, 02 Nov 2021 6:54:38
कई लोग अपने दिन की शुरुआत मनपसंद फ्लेवर की ग्रीन टी के साथ करते हैं जो सेहत बनाने का काम करती हैं। यही ग्रीन टी सेहत सुधारने के साथ ही आपकी खूबसूरती बढ़ाने का काम भी करती हैं। इसमें एंटी-एजिंग और एंटीऑक्सिडैंट गुण पाए जाते हैं जो चेहरे पर दिखाई देने वाली फाइन लाइन्स और झुर्रियों को रोकते हैं। इसे लगाकर आप दूध जैसी गोरी रंगत के साथ गजब का निखार पा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए ग्रीन टी के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जिनकी मदद से चेहरे से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता हैं।
दूर करें मुंहासे और फुंसियां
ग्रीन टी मुंहासे और फुंसियों को दूर करती है। इसमें पाए जाने वाले कैटेचिन जीवाणुरोधी एजैंट मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं और मुंहासे को निकलने से रोकते हैं। एक चौथाई कप ताजी पिसी हुई ग्रीन टी को थोड़े से ठंडे पानी के साथ मिलाकर एक घोल बना लें। इस घोल को एक कॉटन पैड की मदद से जहां मुंहासे निकल रहे हैं वहां लगाएं। फिर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
एजिंग को दूर करने के लिए
चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां न आएं इसके लिए आप ठंडी ग्रीन टी में कुछ बूंद नींबू का रस मिलाकर रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। सुबह उठते ही चेहरे को ठंडे साफ पानी से धो लें। ऐसा कुछ दिन करने पर आप देखेंगे कि आपके चेहरे से सभी बारीक लकीरें कहीं गायब हो गई हैं।
दूर करें डार्क सर्कल्स
हरी चाय चेहरे के डार्क सर्कल्स को दूर करने में असरदार है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडैंट्स सूजी हुई आंखों के साथ डार्क सर्कल्स को कम करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए ग्रीन टी की दो थैलियों को आधे घंटे के लिए फ्रिज में रखें। इसके बाद आंखें बंद करके 15 मिनट तक इन्हें अपनी पलकों पर रखें। दिन में दो बार ऐसा जरूर करें।
त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए
ग्रीन टी टोनर स्किन पर नैचुरल टोनर की तरह काम करता है। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। ग्रीन टी के साथ दो कम काढ़ा बनाएं और उसे ठंडा होने दें। इसके बाद इसमें अपनी पसंद के किसी भी तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। इस घोल को स्प्रे की साफ बोतल में भर लें और चेहरे पर स्प्रे करें। आप चाहें तो इसे कॉटन की मदद से भी चेहरे पर लगा सकती हैं।
ऑयली स्किन की समस्या के लिए
एक बाऊल में एक चम्मच ग्रीन टी पाऊडर, दही, शहद और मुल्तानी मिट्टी डालें। सभी को मिलकार एक मिश्रण बना लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इस मिश्रण का इस्तेमाल करें। इससे पिंपल, एक्ने और ऑयली स्किन जैसी समस्याए दूर होंगी।
चेहरे की डलनेस को ऐसे करें दूर
सबसे पहले आपको ग्रीन टी में गुलाबजल को मिलाना होगा। थोड़ी देर में ग्रीन टी अपना रंग छोड़ना शुरू कर देगी। इसके बाद अपने पूरे चेहरे पर कॉटन की मदद से इस टोनर को लगाएं। हफ्ते में दो-तीन बार इसका इस्तेमाल करने से आपको खुद ही अपने चेहरे पर फर्क महसूस होने लगेगा।
ये भी पढ़े :
# सर्दियां आते ही पनपने लगती हैं डैंड्रफ की समस्या, इन देसी नुस्खों से मिलेगी राहत
# शनाया को भाई अर्जुन कपूर ने इस अंदाज में दी बधाई, प्रिया ने ऐसे मनाया बर्थडे, हंसिका को याद आए पुनीत
# स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस में दिखा हिना खान का परफेक्ट फिगर, फोटोज देख यूजर्स बोले- 'HOT'
# आज से ही दिनचर्या में अपना लें ये चीजें, सर्दियों में नहीं पड़ेंगे बीमार