घी के ये घरेलू नुस्खें देंगे आपको चमकदार और दमकती त्वचा, दूर होगी कई परेशानियां

By: Priyanka Maheshwari Mon, 27 Nov 2023 12:45:59

घी के ये घरेलू नुस्खें देंगे आपको चमकदार और दमकती त्वचा, दूर होगी कई परेशानियां

भोजन में घी का इस्तेमाल बहुत किया जाता हैं जो भोजन को स्वाद देने के साथ ही शरीर को शक्ति प्रदान करने का काम करता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस घी का इस्तेमाल कर चहरे की कई परेशानियों का अंत करते हुए इसका निखार भी बढ़ाया जा सकता हैं। प्राचीन समय से घी का इस्तेमाल होता आया है। आज इस कड़ी में हम आपको घी के कुछ घरेलू नुस्खों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल चहरे की खोई चमक को पाने में किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

ghee beauty benefits,skincare benefits of ghee,ghee for beauty enhancement,ghee advantages for skin,ghee for skincare,ghee beauty treatments,ghee advantages for beauty,ghee benefits for skin,ghee as a beauty remedy,ghee beauty advantages,natural beauty with ghee,ghee for healthy skin,ghee beauty solutions,ghee for enhancing beauty

चमकदार चहरे के लिये

अगर आप दमकती हुई त्वचा पाना चाहती हैं, तो घर में हमेशा पाया जाने वाला घी लगाने से बेहतर उपाय और कुछ नहीं होगा। यह आपके प्राकृतिक ग्लो को अंदर ही सील कर देती है और चेहरे में नमी भरती है। इसे लगाने से आपकी त्वचा में जान आ जाएगी और चेहरा चमकने लगेगा। इसका गाढा पेस्ट चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। रात को सोने से पहले आंखों के नीचे घी लगा लें और दूसरे दिन सुबह सादे पानी से आंखों को धो लें। ऐसा रोज़ाना करने से आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरे दूर हो जाएंगे।

ghee beauty benefits,skincare benefits of ghee,ghee for beauty enhancement,ghee advantages for skin,ghee for skincare,ghee beauty treatments,ghee advantages for beauty,ghee benefits for skin,ghee as a beauty remedy,ghee beauty advantages,natural beauty with ghee,ghee for healthy skin,ghee beauty solutions,ghee for enhancing beauty

चेहरे के लिये मॉइस्चराइजर का काम करे

यह आपके नाजुक चेहरे के लिये भी काम करती है। अपने हाथों में घी और पानी की एक सीमित मात्रा ले कर मिलाएं और उससे अपने चेहरे की मसाज करें। फिर 15 मिनट के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। घी को हफ्ते में 2-3 बार जरुर लगाएं, इससे चेहरा एकदम सॉफ्ट हो जाएगा। घी के साथ आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं। अपनी मसाज क्रीम की जगह चेहरे पर घी की मदद से 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ऐसा करने पर स्किन के पोर्स पर भी असर पड़ेगा।

ghee beauty benefits,skincare benefits of ghee,ghee for beauty enhancement,ghee advantages for skin,ghee for skincare,ghee beauty treatments,ghee advantages for beauty,ghee benefits for skin,ghee as a beauty remedy,ghee beauty advantages,natural beauty with ghee,ghee for healthy skin,ghee beauty solutions,ghee for enhancing beauty

ड्राई स्किन में नमी भरे

घी, ड्राई स्किन को बहुत ही अच्छी तरह से नम करती है क्योंकि यह त्वचा की कोशिकाओं तक जाती है। इसे लगाने के लिये पहले थोड़े से घी को हल्का गरम कर लें और फिर शरीर में 5 मिनट तक मसाज करें। उसके आधे घंटे के बाद स्नान कर लें।

ghee beauty benefits,skincare benefits of ghee,ghee for beauty enhancement,ghee advantages for skin,ghee for skincare,ghee beauty treatments,ghee advantages for beauty,ghee benefits for skin,ghee as a beauty remedy,ghee beauty advantages,natural beauty with ghee,ghee for healthy skin,ghee beauty solutions,ghee for enhancing beauty

घी, हल्दी और नीम

हम जानते हैं कि हल्दी आपकी त्वचा को स्वस्थ चमक देने में सक्षम है, लेकिन क्या आप जानती है कि इसमें जीवाणुरोधी गुण भी होते है। इसीलिए यह त्वचा को साफ और चिकनी रख सकती है। नीम में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को उम्र बढ़ने के प्रभावों से बचाएगा। अब सुपर नरम त्वचा के लिए इस मिश्रण में घी मिलाएं और आपको एक बहुत ही शक्तिशाली फेस पैक मिल जाएगा। पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच नीम पाउडर, आधा चम्मच शुद्ध हल्दी और एक चम्मच घी मिलाएं। साफ त्वचा पर इसे अप्लाई करें और इसे 15 मिनट लगा रहने के बाद धो लें।

ghee beauty benefits,skincare benefits of ghee,ghee for beauty enhancement,ghee advantages for skin,ghee for skincare,ghee beauty treatments,ghee advantages for beauty,ghee benefits for skin,ghee as a beauty remedy,ghee beauty advantages,natural beauty with ghee,ghee for healthy skin,ghee beauty solutions,ghee for enhancing beauty

बेसन, कच्चा दूध और घी

अगर आपकी स्किन में ब्राइटनेस नहीं है तो आप घी का इस्तेमाल इस तरह से भी कर सकती हैं। आप बेसन, कच्चा दूध और घी को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इससे टैनिंग भी जाएगी और स्किन में ग्लो आएगा। अगर आप चाहें तो इसे गले और हाथों में भी लगाया जा सकता है। इसे 15 मिनट तक अपने बालों और स्किन पर लगा रहने दें और उसके बाद धो लें। हफ्ते में इसे दो-तीन बार जरूर करें।

ghee beauty benefits,skincare benefits of ghee,ghee for beauty enhancement,ghee advantages for skin,ghee for skincare,ghee beauty treatments,ghee advantages for beauty,ghee benefits for skin,ghee as a beauty remedy,ghee beauty advantages,natural beauty with ghee,ghee for healthy skin,ghee beauty solutions,ghee for enhancing beauty

झुर्रिया कम करे

जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती हैं वैसे वैसे आपकी स्किन ढीली पढ़ती जाती हैं और उस पर झुर्रियां होने लगती हैं। इन झुर्रियों की वजह से इंसान बूढा दिखने लगता हैं। लेकिन यदि आप इस देशी घी का सही तरीके से उपयोग करते हो तो आप लम्बे समय तक जवान बने रह सकते हो। घी झुर्रियों को कम करने का काम करता हैं। घी की कुछ बुँदे हाथों में लेकर इसे झुर्रियों वाली जगह जैसे चेहरे, हाथ इत्यादि जगह लगाए। अब इसे 15 से 20 मिनट तक ऐसा ही रहने दे। इसके बाद ठन्डे पानी से चेहरा धो ले। ऐसा करने से आपकी झुर्रियां तो कम होगी ही साथ ही आपकी स्किन के सेल्स हैल्दी बंद जाएंगे। घी की कुछ बुँदे हाथों में लेकर इसे झुर्रियों वाली जगह जैसे चेहरे, हाथ इत्यादि जगह लगाए। अब इसे 15 से 20 मिनट तक ऐसा ही रहने दे। इसके बाद ठन्डे पानी से चेहरा धो ले। ऐसा करने से आपकी झुर्रियां तो कम होगी ही साथ ही आपकी स्किन के सेल्स हैल्दी बंद जाएंगे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com