फिटकरी के इस्तेमाल से बढ़ा सकते है अपनी खूबसूरती, जानें कैसे करती हैं ये काम

By: Priyanka Maheshwari Mon, 05 Feb 2024 09:28:34

फिटकरी के इस्तेमाल से बढ़ा सकते है अपनी खूबसूरती, जानें कैसे करती हैं ये काम

खूबसूरती पाने की चाहत सभी को होती हैं और इसे पाने के लिए महिलाएं आजकल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स काम में लेती हैं। लेकिन आज भी प्राचीन समय में इस्तेमाल किए जाने वाले नुस्खें कारगार साबित होते हैं जिनमे से एक हैं फिटकरी। सब के घरों में फिटकरी का इस्तेमाल पानी को साफ रखने और औषधीय गुणों के लिए किया जाता रहा हैं। लेकिन इसी के साथ ही फिटकरी का इस्तेमाल कर त्वचा की समस्याओं से राहत पाने के साथ ही सुंदर और दमकती त्वचा पाने में मदद मिल सकती है। फिटकरी से त्वचा को पिंपल्स, एक्ने, झुर्रियां, फाइन लाइन्स और दाग धब्बों के साथ ही कई समस्याओं से निजात मिलती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह फिटकरी आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

फिटकरी के सौंदर्य लाभ,alum और त्वचा के लाभ,फिटकरी के चेहरे पर उपयोग के लाभ,सुंदरता में फिटकरी का उपयोग,फिटकरी के लाभ और उपयोग,त्वचा की स्वच्छता के लिए फिटकरी के फायदे,फिटकरी के उपयोग से पायें निखारी त्वचा,फिटकरी के चेहरे पर लाभकारी है,फिटकरी के त्वचा संबंधित लाभ,फिटकरी का उपयोग करके पायें सुंदरता का राज,alum beauty benefits,alum for skin,benefits of using alum on face,alum in beauty routines,beauty advantages of alum,alum for skin care,achieving clear skin with alum,alum for facial benefits,skin benefits of using alum,secrets to beautiful skin with alum


दाग धब्बे दूर करती है फिटकरी

फिटकरी की मदद से आप चेहरे के दाग-धब्बे हटा सकती हैं। इसके लिए पानी में थोड़ी सी फिटकरी डालनी है और उसे पानी में अच्छी तरह घुल जाने तक मिलाना है। उसके बाद इस पानी से त्वचा को धो लेना है, आप चाहें तो नहाने समय भी पानी में फिटकरी डाल सकते हैं। इसके अलावा नीचे बताई गई विधि भी अपना सकती हैं। इसके लिए 1 चम्मच फिटकरी और 1 चम्मच जैतून का तेल लें। इन दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। इस मिश्रण को त्वचा पर अप्लाई करें। 10 मिनट के बाद ताजे पानी से त्वचा को धो लें। इससे चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।

फिटकरी के सौंदर्य लाभ,alum और त्वचा के लाभ,फिटकरी के चेहरे पर उपयोग के लाभ,सुंदरता में फिटकरी का उपयोग,फिटकरी के लाभ और उपयोग,त्वचा की स्वच्छता के लिए फिटकरी के फायदे,फिटकरी के उपयोग से पायें निखारी त्वचा,फिटकरी के चेहरे पर लाभकारी है,फिटकरी के त्वचा संबंधित लाभ,फिटकरी का उपयोग करके पायें सुंदरता का राज,alum beauty benefits,alum for skin,benefits of using alum on face,alum in beauty routines,beauty advantages of alum,alum for skin care,achieving clear skin with alum,alum for facial benefits,skin benefits of using alum,secrets to beautiful skin with alum


कील-मुहांसों छुटकारा दिलाएगी फिटकरी

गर्मियों में चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या काफी आम होती है। वहीं फिटकरी पाउडर का पेस्ट बनाकर डायरेक्ट चेहरे पर लगाने से पिंपल और एक्ने से निजात पाई जा सकती है। बता दें कि फिटकरी में मौजूद एंटी-बेक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण कील-मुहांसों को जड़ से खत्म करने में मददगार होते हैं। इसके लिए फिटकरी के घोल को मुहासों के दाग पर 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर साफ पानी से धुलें इससे सारे दाग ठीक होते हैं।

फिटकरी के सौंदर्य लाभ,alum और त्वचा के लाभ,फिटकरी के चेहरे पर उपयोग के लाभ,सुंदरता में फिटकरी का उपयोग,फिटकरी के लाभ और उपयोग,त्वचा की स्वच्छता के लिए फिटकरी के फायदे,फिटकरी के उपयोग से पायें निखारी त्वचा,फिटकरी के चेहरे पर लाभकारी है,फिटकरी के त्वचा संबंधित लाभ,फिटकरी का उपयोग करके पायें सुंदरता का राज,alum beauty benefits,alum for skin,benefits of using alum on face,alum in beauty routines,beauty advantages of alum,alum for skin care,achieving clear skin with alum,alum for facial benefits,skin benefits of using alum,secrets to beautiful skin with alum

त्वचा को टाइट करती है फिटकरी

जिन लोगों की त्वचा ढीली पड़ गई है वे फिटकरी की मदद ले सकते हैं। फिटकरी के पानी से चेहरा धोने से स्किन को टाइट करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा गुलाब जल के साथ फिटकरी का पाउडर मिलाकर भी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले थोड़ा सा गुलाब जल लेना है। अब उसमें चुटकी भर फिटकरी और अंडे का सफेद भाग मिलाना है। इस मिश्रण को त्वचा पर लगाएं और कुछ समय तक छोड़ दें। फिर 10 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं।


फिटकरी के सौंदर्य लाभ,alum और त्वचा के लाभ,फिटकरी के चेहरे पर उपयोग के लाभ,सुंदरता में फिटकरी का उपयोग,फिटकरी के लाभ और उपयोग,त्वचा की स्वच्छता के लिए फिटकरी के फायदे,फिटकरी के उपयोग से पायें निखारी त्वचा,फिटकरी के चेहरे पर लाभकारी है,फिटकरी के त्वचा संबंधित लाभ,फिटकरी का उपयोग करके पायें सुंदरता का राज,alum beauty benefits,alum for skin,benefits of using alum on face,alum in beauty routines,beauty advantages of alum,alum for skin care,achieving clear skin with alum,alum for facial benefits,skin benefits of using alum,secrets to beautiful skin with alum

पसीने की दुर्गंध मिटाती हैं फिटकरी

फिटकरी का प्रयोग नेचुरल डियोडेरेंट के रूप में भी किया जाता है। पसीना के कारण बगलों से आने वाली स्मेल को फिटकरी के प्रयोग खत्म किया जा सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल रोज नहीं करना चाहिए। इसके लिए पीसी हुई फिटकरी को पानी में मिलाएं और इससे नहाएं। रोजाना इस पानी से स्नान करने से पसीने की बदबू आने बंद हो जाएगी।

फिटकरी के सौंदर्य लाभ,alum और त्वचा के लाभ,फिटकरी के चेहरे पर उपयोग के लाभ,सुंदरता में फिटकरी का उपयोग,फिटकरी के लाभ और उपयोग,त्वचा की स्वच्छता के लिए फिटकरी के फायदे,फिटकरी के उपयोग से पायें निखारी त्वचा,फिटकरी के चेहरे पर लाभकारी है,फिटकरी के त्वचा संबंधित लाभ,फिटकरी का उपयोग करके पायें सुंदरता का राज,alum beauty benefits,alum for skin,benefits of using alum on face,alum in beauty routines,beauty advantages of alum,alum for skin care,achieving clear skin with alum,alum for facial benefits,skin benefits of using alum,secrets to beautiful skin with alum


झुर्रियों को कम करती है फिटकरी

उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफ स्टाइल के चलते आजकल लोगों को कम उम्र में ही बढ़ती उम्र के लक्षणों का सामना करने लगे हैं, जिसमें सबसे आम है त्वचा पर झुर्रियां होना। फिटकरी की मदद से आप चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को रोक सकते हैं। इसके लिए थोड़े से पानी में फिटकरी डालनी है। अब उसे अच्छी तरह मिलाना है। फिर इस पानी से अपनी चेहरे की मसाज करें। थोड़ी देर के लिए त्वचा पर रहने दें। उसके बाद सादे पानी से मुंह धोलें। ऐसा नियमित करने से चेहरे पर झुर्रियों को कम करने में मदद मिलेगी।

फिटकरी के सौंदर्य लाभ,alum और त्वचा के लाभ,फिटकरी के चेहरे पर उपयोग के लाभ,सुंदरता में फिटकरी का उपयोग,फिटकरी के लाभ और उपयोग,त्वचा की स्वच्छता के लिए फिटकरी के फायदे,फिटकरी के उपयोग से पायें निखारी त्वचा,फिटकरी के चेहरे पर लाभकारी है,फिटकरी के त्वचा संबंधित लाभ,फिटकरी का उपयोग करके पायें सुंदरता का राज,alum beauty benefits,alum for skin,benefits of using alum on face,alum in beauty routines,beauty advantages of alum,alum for skin care,achieving clear skin with alum,alum for facial benefits,skin benefits of using alum,secrets to beautiful skin with alum

सिर की जुओं से छुटकारा दिलाएगी फिटकरी

अक्सर बच्चों के सिर में जुएं पड़ जाती है जिस वजह से उन्हें काफी खुजली होती है। ऐसे में फिटकरी के पानी से कुछ दिनों तक लगातार सिर धोएं जिससे जुएं अपने आप मरने लगेंगी। शोध में जुओं से छुटकारा दिलाने वाले कई उपचार सुझाए गए हैं, जिनमें फिटकरी का भी जिक्र शामिल हैं। शोध में माना गया है कि जुओं से राहत पाने के लिए पेस्ट के रूप में फिटकरी का उपयोग स्कैल्प पर करना लाभदायक साबित हो सकता है।

फिटकरी के सौंदर्य लाभ,alum और त्वचा के लाभ,फिटकरी के चेहरे पर उपयोग के लाभ,सुंदरता में फिटकरी का उपयोग,फिटकरी के लाभ और उपयोग,त्वचा की स्वच्छता के लिए फिटकरी के फायदे,फिटकरी के उपयोग से पायें निखारी त्वचा,फिटकरी के चेहरे पर लाभकारी है,फिटकरी के त्वचा संबंधित लाभ,फिटकरी का उपयोग करके पायें सुंदरता का राज,alum beauty benefits,alum for skin,benefits of using alum on face,alum in beauty routines,beauty advantages of alum,alum for skin care,achieving clear skin with alum,alum for facial benefits,skin benefits of using alum,secrets to beautiful skin with alum

अनचाहे बाल हटाती है फिटकरी

चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने में भी फिटकरी आपकी मदद कर सकती है। आपको बस आधा चम्मच फिटकरी लेनी है और इसमें गुलाब जल मिलाना है। फिर इसे अपने चेहरे पर उन हिस्सों पर लगाना है जहां पर ज्यादा अनचाहे बाल हैं। 20 मिनट के बाद गुलाब जल से अपने चेहरे को धो लें। इसके बाद त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं। आंखों के आसपास क्षेत्रों पर इस मिश्रण को लगाने से बचें। आप देखेंगे धीरे-धीरे चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल कम होने लगे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com