हथेली में तिल देता हैं शुभ-अशुभ संकेत, जानें कौनसा आपके लिए भाग्यशाली

By: Ankur Sat, 03 Apr 2021 08:50:43

हथेली में तिल देता हैं शुभ-अशुभ संकेत, जानें कौनसा आपके लिए भाग्यशाली

ज्योतिष की शाखा सामुद्रिक शास्त्र में शारीरिक संरचना को देखकर व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य का आंकलन किया जा सकता हैं। सामुद्रिक शास्त्र में कई चीजों के बारे में बताया गया हैं जो कि आने वाले शुभ-अशुभ की जानकारी देते हैं। ऐसे ही संकेत देते हैं शरीर पर तिल। कई लोग मानते हैं कि हथेली में तिल होना शुभ होता हैं लेकिन आपको यह जानना भी जरूरी हैं कि हथेली में तिल कौनसी स्थिति में हैं। जी हां, हथेली में तिल की स्थिति शुभ-अशुभ के बारे में बताती हैं। जानें हथेली पर मौजूद कौन से तिल शुभ होते हैं और कौन से अशुभ।

चंद्र पर्वत पर तिल

यदि किसी व्यक्ति की हथेली में चंद्र पर्वत पर तिल होता है तो यह शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे लोगों को प्रेम संबंधों में धोखा मिलता है। इनका मन अक्सर अशांत रहता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,mole on hand ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हथेली में तिल के संकेत

छोटी उंगली पर तिल का होना

यदि किसी व्यक्ति की कनिष्ठा उंगली यानि सबसे छोटा उंगली पर तिल होता है तो उसे अपार धन संपत्ति प्राप्ति होती है लेकिन जीवन में कई समस्याएं भी बनी रहती हैं।

अनामिका उंगली पर तिल होना

यदि किसी व्यक्ति की अनामिका उंगली यानि रिंग फिंगर पर तिल है तो ऐसे व्यक्ति कोव्यक्ति को सरकारी क्षेत्रों में लाभ मिलने की संभावना रहती है साथ ही व्यक्ति समाज में मान सम्मान भी खूब प्राप्त करता है। वहीं यदि किसी व्यक्ति की अनामिका उंगली के नीचे सूर्य पर्वत पर तिल होता है तो उसे सरकारी क्षेत्रों में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। व्यक्ति के मान सम्मान की हानि झेलनी पड़ती है, प्रशासनिक लोगों की तरफ से समस्याएं बनी रहती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,mole on hand ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हथेली में तिल के संकेत

मध्यमा उंगली पर तिल होना

यदि किसी व्यक्ति की मध्यमा उंगली यानि मिडिल फिंगर पर तिल होता है तो यह शुभ माना जाता है, ऐसे लोग अपने जीवन में खूब तरक्की प्राप्त करते हैं। वहीं मध्यमा उंगली के नीचे की ओर तिल होने पर व्यक्ति को जीवन भर संघर्ष करना पड़ता है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोगों की किस्मत साथ नहीं देती है।

हाथ के अंगूठे पर तिल होना

जिन लोगों के अंगूठे पर तिल होता है वे लोग मेहनती और न्यायप्रिय होते हैं। ऐसे लोग धन खर्च करने में पीछे नहीं हटते हैं फिर भी इनके पास धनकी कमी नहीं होती है। जिन लोगों के अंगूठे के नीचे तिल होता है उन लोगों के कई प्रेम संबंध रहते हैं। जिस कारण इन्हें जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हथेली पर तिल का होना

यदि किसी व्यक्ति की बाईं हथेली पर तिल होता है तो ऐसे लोग बहुत ही खर्चीले होते हैं। ये पैसा तो खूब कमाते हैं लेकिन बचा नहीं पाते हैं। वहीं दाएं हाथ की हथेली के ऊपरी भाग पर तिल के होना बहुत ही शुभ माना जाता है। इन लोगों के पास धन की कोई कमी नहीं रहती है। ये लोग हमेशा धन-धान्य से परिपूर्ण रहते हैं।

ये भी पढ़े :

# ग्रह संबंधी बाधाओं से मुक्ति दिलाएंगे चावल के ये उपाय, होगा खुशियों का आगमन

# आज रंगपंचमी पर आजमाए ये उपाय, जीवन की परेशानियों का होगा अंत

# घर से निकलते वक्त आपको भी दिखें ये चीजें, तो आने वाले हैं अच्छे दिन

# घर में अशांति लेकर आती हैं मंदिर से जुड़े इन नियमों की अवेहलना, रखें इनका ध्यान

# गिनती के अनुसार पौधे लगाकर दूर करें अपनी परेशानियां, पूरी होगी हर मन्नत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com