घर में खुशहाली और बरकत का आगमन करेंगे नमक के ये टोटके

By: Ankur Mundra Thu, 03 June 2021 07:48:08

घर में खुशहाली और बरकत का आगमन करेंगे नमक के ये टोटके

भोजन का स्वाद बढ़ाने में नमक का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता हैं जिसके बिना खाना बेस्वाद लगता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साधारण सा दिखने वाला यह नमक ज्योतिष के अनुसार भी बहुत काम का है। जी हां, वास्तु और ज्योतिष में नमक के कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें आजमाकर घर में सकारात्मकता का आगमन किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको नमक के कुछ ऐसे ही टोटको की जानकारी देने जा रहे हैं जो घर में खुशहाली और बरकत लेकर आएंगे। तो चलिए जानते हैं इन टोटकों के बारे में।

vastu tips,vastu tips in hindi,salt remedies,vastu defects ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, नमक के उपाय, वास्तुदोष के उपाय

आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

वास्तु के अनुसार, सप्ताह में एक पानी में साबुत समुद्री नमक मिलाकर पोंछा लगाना चाहिए। इससे घर का वास्तुदोष व नकारात्मकता दूर होने में मदद मिलती है। ऐसे में दरिद्रता घर से दूर होती है। मगर इस उपाय को गुरुवार के दिन करने से बचना चाहिए।

पारिवारिक क्लेश होगा दूर

जिन घरों में अक्सर तनाव व लड़ाई-झगड़ों वाला माहौल बना रहता है वे नमक से जुड़ा उपाय कर सकती है। इसके लिए सेंधा नमक का एक टुकड़ा बेडरुम में रख दें। साथ ही इसे हर महीने बदलते रहें। इससे कमरे में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा बदल कर सकारात्मक हो जाएगी। ऐसे में घर पर शांति व खुशहाली भरा माहौल बना रहेगा।

vastu tips,vastu tips in hindi,salt remedies,vastu defects ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, नमक के उपाय, वास्तुदोष के उपाय

घर में बनी रहेगी बरकत

एक कांच के गिलास में पानी व थोड़ा सा नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोण यानि दक्षिण-पश्चिम के मध्य स्थान पर रख दें। साथ ही इसके पीछे एक लाल रंग का बल्ब भी लगा दें। गिलास का पानी सूख जाने पर उसमें दोबारा से पानी का घोल बनाकर रख दें। इससे घर में धन की कमी नहीं होगी। इसके अलावा आप इस गिलास में 4-5 लौंग डालकर भी रख सकती है। इससे घर में धन की बरकत बनी रहेगी।

बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए

अगर घर में कोई बीमार है तो उसे सिर पूर्व की ओर करके सोने को कहें। इसके साथ ही एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकड़े डालकर रोगी के कमरे में किसी कोने पर रख दें। इस टोटके से व्यक्ति की सेहत में सुधार होने लगेगा। मगर इसके साथ ही उसकी दवाइयां व खाने-पीने का ध्यान रखें।

ये भी पढ़े :

# बिना पैसे दिए इन 6 चीजों का उपयोग करना कष्टकारी, धन के साथ छिनती हैं सुख-शांति

# आज से कर्क राशि में प्रवेश करेगा मंगल, इन 5 राशियों के जातक रहें सावधान, हो सकता है अमंगल

# कुंडली में मंगल की गलत स्थिति पैदा करती हैं परेशानियां, जानें निवारण के उपाय

# इन उपायों से दूर करें पैसों की किल्लत, होगी आकस्मिक धन प्राप्ति

# कल से शुरू होने जा रहा जून का महिना, जानें इसमें आने वाले व्रत-त्यौहार और उनका महत्व

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com