मंगलवार के ये उपाय चमकाएंगे आपकी किस्मत, मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव होगा समाप्त

By: Ankur Mundra Tue, 30 Mar 2021 08:20:56

मंगलवार के ये उपाय चमकाएंगे आपकी किस्मत, मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव होगा समाप्त

हिन्दू धर्म में हर दिन एक विशेष महत्व रखता है जिसका किसी ना किसी देवी-देवता से नाता होता हैं। आज मंगलवार हैं जो कि रामभक्त हनुमान को समर्पित हैं। हनुमानजी को कलयुग का देवता माना जाता हैं। आज के दिन हनुमान जी की सेवा कर उन्हें आसानी से प्रसन्न किया जा सकता हैं और अपनी तकलीफों को दूर किया जा सकता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मंगलवार के दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो आपकी किस्मत को चमकाने का काम करेंगे और मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव को समाप्त करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,tuesday remedies,lord hanuman ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मंगलवार के उपाय, हनुमान के उपाय

- हनुमान मंदिर जाएं और पूजन करें।

- हनुमानजी को पान और लाल फूल चढ़ाएं।

- मंगलवार को हनुमानजी की पूजा-अर्चना और उनका ध्यान करने से मंगल दोष का प्रभाव दूर होता है।

- 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:' मंत्र बोल कर घर से प्रस्थान करें।

- लाल वस्त्र पहनें या लाल कपड़ा साथ रखें।

astrology tips,astrology tips in hindi,tuesday remedies,lord hanuman ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मंगलवार के उपाय, हनुमान के उपाय

- लाल फूल हनुमानजी के मंदिर में अर्पित करें।

- घर से निकलने से पहले शहद का सेवन करें।

- इस दिन कांटा, छुरी, कैंची, नेल कटर आदि धारदार वस्तुएं कभी भी ना खरीदें।

- मंगलवार के दिन बजरंगबली को गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाएं।

- बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए 108 बार मंत्र निम्न का जाप करें।

- मंत्र- 'ॐ श्री हनुमंते नमः' या 'ॐ रामदूताय नम:', इनमें से किसी भी एक मंत्र की माला प्रति मंगलवार जपें।

ये भी पढ़े :

# आपके जीवन को खुशहाल बनाएंगे वास्तु के ये सरल नियम, रखें इनका ध्यान

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com