घर से निकलते वक्त आपको भी दिखें ये चीजें, तो आने वाले हैं अच्छे दिन

By: Ankur Mundra Thu, 01 Apr 2021 09:34:27

घर से निकलते वक्त आपको भी दिखें ये चीजें, तो आने वाले हैं अच्छे दिन

हर किसी की अपने जीवन से कामना होती हैं कि उसके जीवन में हमेशा शुभता बनी रहे और हर दिन अच्छा व्यतीत हो। हांलाकि किसी को पता नहीं होता हैं कि उसकी जिंदगी में कब क्या हो जाए। लेकिन अब जरा सोचिए कि आपको अपने आने वाले समय के बारे में पहले ही पता चल जाए कि वह अच्छा जाने वाला हैं तो मन प्रफुल्लित रहता हैं। इसके लिए शकुन शास्त्र में कई बातें बताई गई हैं जो आपके आने वाले शुभ समय को दर्शाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही संकेत के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके उज्ज्वल भाग्य को दर्शाते हैं।

घर की समस्याओं का होगा अंत

अगर आप किसी जरूरी कार्य की वजह से घर से बाहर जा रहे हों और रास्ते में आपको शंख-घंटा, स्वास्तिक का चिन्ह, सिक्का या फिर घोड़े की नाल मिल जाए तो यह शुभ संकेत माना जाता है। इनको उठाकर अपने पास रख लें क्योंकि जीवन के लिए यह काफी शुभ माना जाता है। इन चीजों को घर के आंगन या बगीचे में गाड़ दें। अगर वहां भी नहीं रख सकते तो घर के मंदिर में रख दें। माना जाता है कि इससे घर की समस्याओं का अंत होता है और भाग्य भी हर कार्य आपका साथ देता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,good signs,progress in career ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शुभ संकेत, जीवन में तरक्की

धन प्राप्ति के बनते हैं योग

घर से बाहर निकलते समय आपको गन्ने का ढेर या फिर गाय व गाय की आवाज सुनाई दे तो यह शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि आप जिस काम के लिए बाहर जा रहे हों उसमें आपको सफलता मिलेगी। साथ ही धन प्राप्ति के योग बनना शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही आपको रास्ते में किसी चीज की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अचानक होती है धन प्राप्ति

अगर आप धन का लेन-देन कर रहे हों, तभी दूसरों को पैसा देते समय आपके हाथ से पैसा जमीन पर गिर जाए तो यह अच्छा संकेत माना जाता है। शकुनशास्त्र में इसका अर्थ बताया गया है कि आपको योजनाएं लाभ देना शुरू कर देंगी और अचानक से आपको धन प्राप्ति हो सकती है। साथ ही नौकरी व व्यापार से आपकी आमदनी बढ़ेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,good signs,progress in career ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शुभ संकेत, जीवन में तरक्की

भाग्य हमेशा देता है साथ

अगर आप रास्ते में हों और कोई बच्चा आकर आपको पैसा दे देता है तो यह शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है यह है कि आने वाले समय में आपको किसी न किसी रूप में धन लाभ होगा और भाग्य भी आपका साथ देना शुरू कर देगा। साथ ही आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार बनता जाएगा और अटके हुए धन की प्राप्ति होगी।

धन लाभ के मिलते हैं संकेत

अगर आप किसी जरूरी कार्य से घर से बाहर जा रहे हों और रास्ते में आपको पंख फैलाता हुआ मोर दिख जाए तो यह शुभ शगुन माना जाता है। इसका अर्थ है कि कार्य जल्द से जल्द पूरा होगा और धन लाभ के भी संकेत मिलेंगे। वहीं अगर आपको सफाईकर्मी दिख जाए तो भी यह शुभ माना जाता है। ऐसा होने पर धन संबंधी कार्यों में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

माता लक्ष्मी का मिलता है आशीर्वाद

घर से बाहर निकलते वक्त कोई छोटी लड़की हंसती हुई दिख जाए या फिर पानी से भरा कलश ले जाती हुई लड़की दिख जाए तो यह शुभ संकेत माना जाता है। यह लक्ष्मी प्रसन्नता के संकेत होते हैं, जिससे यह पता चलता है कि आप माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना हुआ है और धन संबंधित समस्याएं जल्द से जल्द खत्म होंगी।

ये भी पढ़े :

# घर में अशांति लेकर आती हैं मंदिर से जुड़े इन नियमों की अवेहलना, रखें इनका ध्यान

# गिनती के अनुसार पौधे लगाकर दूर करें अपनी परेशानियां, पूरी होगी हर मन्नत

# मंगलवार के ये उपाय चमकाएंगे आपकी किस्मत, मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव होगा समाप्त

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com