पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा, शुक्रवार के दिन आजमाए इनमें से कोई एक उपाय

By: Ankur Mundra Fri, 19 Mar 2021 06:38:25

पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा, शुक्रवार के दिन आजमाए इनमें से कोई एक उपाय

आज शुक्रवार का दिन हैं जो कि मां लक्ष्मी को समर्पित हैं। शुक्रवार के दिन मातारानी की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता हैं और जीवन में आ रही आर्थिक परेशानियों का निपटारा करने की चाहत होती हैं। मां लक्ष्मी की कृपा जिस किसी पर भी बरसती हैं उसके जीवन से कठिनाइयों का समापन हो जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए शुक्रवार के दिन किए जाने वाले उपायों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें कर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। इन उपायों से आपका घर धन-धान्य से भरा रहता हैं और सुख-समृद्धि का वास होता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,devi lakshmi,friday remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मां लक्ष्मी, शुक्रवार के उपाय

- मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी के मंदिर में जाएं और उन्हें लाल वस्त्र श्रंगार का सामान, लाल चूड़ियां, लाल बिंदी, सिंदूर, महावर, मेहंदी और लाल चुनरी अर्पित करें। माना जाता है कि इससे प्रसन्न होकर मां लक्ष्मी आपके ऊपर अपनी असीम कृपा करती हैं और आपके घर में किसी प्रकार से धन की कमी नहीं होती है।

- धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार की शाम को स्नान आदि करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद लकड़ी के पाटे या चौकी पर गंगाजल छिड़ककर उसे पवित्र करें और उसके ऊपर स्वच्छ कपड़ा बिछाएं। अब श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की प्रतिमा या तस्वीरक चौकी पर विराजमान करें। उसके बाद वहीं पर आसन लगाकर श्री लक्ष्मी नारायण हृदय स्त्रोत्र का श्रद्धा पूर्वक पाठ करें। पाठ पूर्ण होने के पश्चात लक्ष्मी नारायण भगवान को खीर का भोग लगाएं। इसके साथ ही किसी कन्या को पैसे दान करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,devi lakshmi,friday remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मां लक्ष्मी, शुक्रवार के उपाय

- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन विधि-विधान से उनकी पूजा करें और अपने हाथ में लाल फूल लेकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें। ध्यान करते हुए ही मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि वे आपके और पूरे परिवार के ऊपर अपनी कृपा बनाएं रखें एवं आपके घर में वास करें। इसके बाद यह फूल मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर दें। बाद में इन फूलों को मंदिर से उठाकर किसी कपड़े में बांधकर धन के स्थान पर रख दें। इससे आपके घर में धन की बरकत बनी रहती है।

- शुक्रवार के दिन एक लाल रंग का कपड़ा लेकर उसमें सवा किलो चावल रखें। वैसे तो इतने चावलों में टूटे हुए चावल ढूंढना मुश्किल है लेकिन एक बार भलिभांति देख लें कि चावल का एक भी दाना टूटा हुआ नहीं हो। अब चावलों को कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। मां लक्ष्मी के समक्ष आसन लगाकर अपने हाथ में पोटली लेकर 'श्रीं श्रीये नमः' इस मंत्र का पांच माला जाप करें। जाप पूर्ण होने के बाद पोटली को अपनी तिजोरी या फिर जहां भी आप धन रखते हो वहां रख दें। यह उपाय अपार धन-संपत्ति देने वाला माना जाता है।

ये भी पढ़े :

# वास्तु के अनुसार करें फर्नीचर की खरीददारी, बनी रहेगी घर की सकारात्मकता

# इन उपायों से दूर करें मां लक्ष्‍मी की नाराजगी, बनी रहेगी परिवार में सुख-शांति

# जीवन की परेशानियों को दूर करेगा केसर, इन उपायों की मदद से संवारे अपनी किस्मत

# वास्‍तु की दुश्‍मन मानी जाती हैं घर में ये 5 चीजें, माहौल में घोलती हैं नकारात्‍मकता

# इन सपनों का दिखना बेहद अशुभ, आने वाला हैं आपका बुरा समय

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com