हथेली की ये रेखाएं दर्शाती हैं लक्ष्मी-कुबेर का आशीर्वाद, बनेंगे अथाह धन-संपत्ति के स्‍वामी

By: Ankur Mundra Thu, 03 June 2021 07:58:56

हथेली की ये रेखाएं दर्शाती हैं लक्ष्मी-कुबेर का आशीर्वाद, बनेंगे अथाह धन-संपत्ति के स्‍वामी

हर कोई चाहता हैं कि उसके उसपर हमेशा लक्ष्मी-कुबेर का आशीर्वाद बना रहे और कभी भी जीवन में धन की कमी का सामना ना करना पड़ा। इसके लिए व्यक्ति को मेहनत के साथ किस्मत की भी जरूरत होती हैं। देखा जाता हैं कि कई लोगों को यकायक धन की प्राप्ति होती हैं जिससे सभी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके संकेत मिलते हैं आपको हथेली से। जी हां, हस्‍तरेखाशास्‍त्र में हथेली में कुछ ऐसे संकेत बताए गए हैं जो लक्ष्मी-कुबेर का आशीर्वाद दर्शाते हैं और आपको अथाह धन-संपत्ति का स्‍वामी बनाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको हथेली के उन्हीं संकेतों की जानकारी देने जा रहे हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,money line

पैतृक संपत्ति का लाभ

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी जातक का हाथ भारी हो और जीवन रेखा के साथ मंगल रेखा अंत तक चले। तो यह अत्‍यंत शुभ स्थिति मानी जाती है। कहते हैं क‍ि ऐसे जातकों को अचानक से कभी क‍िसी र‍िश्‍तेदार या फ‍िर अपनी ही क‍िसी पैतृक संपत्ति का लाभ म‍िलता है।

ऐसे जातक होते हैं काफी संपत्तिशाली

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी जातक की हथेली में एक से अधिक भाग्य रेखाएं हों। या फ‍िर उंगलियों के आधार बराबर हों। इसके अलावा हथेली की सभी रेखाएं स्पष्ट हों तो ऐसे व्यक्ति संपत्तिशाली होते हैं। कई बार देखा गया है क‍ि ऐसे जातक नौकरी में हों या व्‍यवसाय में इन्‍हें हर जगह लाभ ही लाभ म‍िलता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,money line

अचानक धन मिलने के योग

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी जातक की शन‍ि और सूर्य की उंगलियां बराबर हों। गुरु पर त्रिकोण हो और भाग्य रेखा पूर्णतया स्पष्ट हो। इसके अलावा जीवन रेखा दृढ़ और हथेली मुलायम हो तो ऐसे जातक को भी धन-संपदा का लाभ म‍िलता है। कहते हैं क‍ि कई बार तो ऐसे जातकों को कहीं दबा हुआ धन म‍िलने के भी योग बनते हैं।

ऐसे जातकों को म‍िलती है अथाह संपत्ति

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी जातक की जीवन रेखा स्पष्ट हो। हाथ नरम हों, बुध क्षेत्र स्पष्ट हो। साथ ही बुध की उंगली सूर्य की उंगली के तीसरे पोर से लंबी हो। इसके अलावा मस्तिष्क रेखा सुंदर और स्पष्ट हो तो यह अत्‍यंत ही शुभ संकेत होता है। कहते हैं क‍ि ऐसे जातक अथाह संपत्ति के माल‍िक होते हैं। इनके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती।

ये भी पढ़े :

# घर में खुशहाली और बरकत का आगमन करेंगे नमक के ये टोटके

# बिना पैसे दिए इन 6 चीजों का उपयोग करना कष्टकारी, धन के साथ छिनती हैं सुख-शांति

# आज से कर्क राशि में प्रवेश करेगा मंगल, इन 5 राशियों के जातक रहें सावधान, हो सकता है अमंगल

# कुंडली में मंगल की गलत स्थिति पैदा करती हैं परेशानियां, जानें निवारण के उपाय

# इन उपायों से दूर करें पैसों की किल्लत, होगी आकस्मिक धन प्राप्ति

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com