जीवन की कई समस्याओं का अंत करता हैं नमक, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

By: Ankur Mundra Fri, 11 Feb 2022 07:59:08

जीवन की कई समस्याओं का अंत करता हैं नमक, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

नमक हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाला तत्व हैं जो भोजन का स्वाद बढ़ाने का काम करता हैं। भोजन में इसकी संतुलित मात्रा होना जरूरी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नमक भोजन के अलावा आपकी जिंदगी को भी संतुलित बना सकता हैं। जी हां, वास्तु के अनुसार नमक जीवन में सकारात्मकता लाने और जीवन की कई समस्याओं का अंत करनें में मददगार साबित होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको नमक को इस्तेमाल करने से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं जो घर से दुर्भाग्य को दूर कर किस्मत चमकाने का काम करेगा। तो आइये जानते हैं नमक के इन उपायों के बारे में

नमक से होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साबुत नमक या डली वाला नमक को लाल कपड़े में बांधकर अपने घर के मुख्य द्वारा पर बांध दें। इसे आप अपने कार्यक्षेत्र के मुख्य द्वार पर भी टांग सकते हैं, इससे नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही डली वाले नमक को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में भी रख सकते हैं, ऐसा करने से मंदी खत्म हो जाती है और लाभ के अवसर मिलते हैं।

vastu tips,vastu tips in hindi,salt vastu tips,positivity in life

राहु-केतु का अशुभ प्रभाव होता है दूर

शास्त्रों में राहु-केतु को छाया ग्रह माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, नमक व कांच दोनो का ही संबंध राहु और नकारात्मक ऊर्जा का संबंध केतु से है। ऐसे में सिर्फ कांच की एक कटोरी में नमक भरकर बाथरूम में रख दें। ऐसा करने से राहु व केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा घर में बनी रहती है, जिससे सुख-शांति व समृद्धि होती है। ध्यान रहे कि नमक को हर 15 दिन बाद बदलते रहें।

नमक के प्रयोग से दांपत्य जीवन में आता है सुधार


अगर पति-पत्नी के बीच अनबन चलती रहती है या फिर किसी न किसी बात पर लड़ाई-झगड़ा होता रहता है तो सेंधा या फिर खड़े नमक का एक टुकड़ा अपने बेडरूम में रख दें और फिर उसको महीने में एक बार बदलते रहें। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में सुधार आएगा और हमेशा प्रेम भाव बना रहेगा।

vastu tips,vastu tips in hindi,salt vastu tips,positivity in life

नमक से दूर होती है नजर दोष

अगर परिवार के किसी सदस्य को नजर लगी है तो एक चुटकी नमक को उसके ऊपर से सात बार ऊपर से ऊबारकर नमक को बाहर की तरफ फेंक दें या बहते पानी में डाल दें। मान्यता है कि ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाती है। साथ ही किसी व्यक्तिगत बाधा को दूर करने के लिए एक मुट्ठी पिसा हुआ नमक लेकर शाम को अपने सिर से वार कर दरवाजे के बाहर फेंक दें, ऐसा लगातार तीन दिन करते रहें।

नमक से दूर होते हैं परिवार में लड़ाई झगड़े


घर-परिवार के सदस्यों के बीच वाद-विवाद या झगड़े होते रहते हैं तो पूरे घर में हर रोज पानी में नमक डालकर पोंछा लागएं। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती हैं और वातावरण में पवित्रता बढ़ जाती है। इससे परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम भाव बना रहता है और हमेशा एक-दूसरे का सहयोग करते हैं। अगर इस उपाय को रोज न कर सकें तो कम से कम मंगलवार को जरूर करें।

नमक से दूर होती है धन संबंधित समस्या


कांच के गिलास में नमक और पानी मिलाकर घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रख दें और फिर इसके पीछे एक लाल रंग का बल्ब लगा दें। जब भी पानी सूख जाए तो गिलास को साफ करके फिर दोबारा नमक मिलाकर पानी भरकर रख दें। ऐसा करने से धन का प्रवाह बना रहता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com