जीवन की परेशानियों को दूर करेगा केसर, इन उपायों की मदद से संवारे अपनी किस्मत

By: Ankur Mundra Tue, 16 Mar 2021 09:38:28

जीवन की परेशानियों को दूर करेगा केसर, इन उपायों की मदद से संवारे अपनी किस्मत

केसर का उपयोग खानपान के साथ ही सुंदरता को बढ़ाने में भी किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही केसर ज्योतिष में भी बड़ा महत्व रखता हैं और जीवन की परेशानियों को दूर करने में मददगार साबित हो सकता हैं। जी हां, केसर के उपायों की मदद से किस्मत को संवारने में मदद मिल सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको केसर से जुड़े उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जीवन में सकारात्मकता और खुशियां लाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

कुंडली में बृहस्‍पति होगा मजबूत

कुंडली में बृहस्‍पति कमजोर होने से घर व कारोबार संबंधी समस्या रहती है। ऐसे में गुरु मजबूत करने के लिए हर बृहस्‍पतिवार (गुरुवार) को केसर का तिलक माथे पर लगाएं। साथ ही इसका हर धार्मिक कार्यक्रम में प्रयोग करें।

vastu tips,vastu tips in hindi,saffron vastu tips,vastu tips for happiness ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, केसर के उपाय, जीवन में खुशियां

दांपत्‍य जीवन में बढ़ाए मिठास

कच्चे दूध में केसर के कुछ धागे मिलाकर भगवान शिव को चढ़ाएं। बाद में उस केसर से अपने माथे पर तिलक लगाएं। आप इसे अपनी गर्दन, जीभ व नाभि पर भी लगा सकते हैं। इस उपाय को लगातार 3 महीने तक हर सोमवार करें। इससे घर में मौजूद तनाव दूर होकर पति-पत्नी के संबंधों में मिठास आएगी। अक्सर पति-पत्नी में झगड़े होने से घर की सुख-शांति भंग हो जाती है। ऐसे में घर की महिला को सुहाग के सामान में केसर डालकर किसी कन्या या महिला को भेंट करना चाहिए। इससे घर का माहौल शांत होने के साथ दाम्पत्य जीवन में मिठास आएगी।

कारोबार में मिलेगी तरक्की

अपने कारोबार व व्यापार से जुड़े सबसे जरूरी कागज पर केसर का छिड़काव करें। साथ ही भगवान श्रीगणेश का प्रतीक स्‍वास्तिक बनाएं। इससे कारोबार व व्यापार संबंधी समस्या दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलेंगे।

vastu tips,vastu tips in hindi,saffron vastu tips,vastu tips for happiness ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, केसर के उपाय, जीवन में खुशियां

आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

सफेद रंग के कपड़े को केसर से रंग दें। फिर इसे अपनी तिजोरी या पैसों की अलमारी में बिछाकर इसपर सारा कीमती सामान रखें। इससे धन की देवी लक्ष्मी की कृपा मिलने से आर्थिक परेशानी दूर होगी। मगर इस बात ध्यान रखें कि इस जगह को गंदा ना होने दें। साथ ही गंदे हाथ लगाने से बचें। साथ ही केसर का दूध, खीर आदि बनाकर हर शुक्रवार को किसी कन्‍या को खिलाएं।

घर में बनी रहेगी बरकत

घर के मुख्य द्वार पर केसर से गणेश जी का प्रतीक स्वास्तिक बनाएं। इससे घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होगी। सुख-समृद्धि व शांति का वास होगा। धन की देवी लक्ष्मी माता वास होने के साथ अन्न व धन की बरकत बनी रहेगी।

मंगलदोष होगा दूर

कुंडली में मंगलदोष होने से जीवन में परेशानियां होती है। इससे बचने के लिए मंगलवार के दिन लाल चंदन के साथ केसर मिलाकर हनुमान जी को तिलक करें। इससे मंगलदोष दूर होकर जीवन में खुशहाली आएगी।

ये भी पढ़े :

# वास्‍तु की दुश्‍मन मानी जाती हैं घर में ये 5 चीजें, माहौल में घोलती हैं नकारात्‍मकता

# इन सपनों का दिखना बेहद अशुभ, आने वाला हैं आपका बुरा समय

# पैसों के अलावा पर्स में ना रखें ये 5 चीजें, जीवन में आएगी दरिद्रता

# वास्तु के अनुसार इस तरह लगाएं पौधे, सकारात्मकता के साथ आएगी खुशियां

# पितरों को प्रसन्न करने के लिए महत्वपूर्ण हैं फाल्गुन अमावस्या, जानें इस दिन क्या करें और क्या नहीं

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com