Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि आज से, जानें 9 दिनों तक क्या करें और क्या नहीं!
By: Priyanka Maheshwari Mon, 26 Sept 2022 08:51:48
नौ दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्रि का महापर्व आज 26 सितंबर 2022 से शुरू हो रहा है। यह त्योहार 5 अक्टूबर तक चलेगा। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना या कलश स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। आज 26 सितंबर सोमवार को नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना या कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 28 मिनट से शुरू हो चुका है जो 08 बजकर 01 मिनट तक रहेगा। इसके बाद सुबह 09 बजकर 12 मिनट से 10 बजकर 42 मिनट तक मुहूर्त रहेगा। वहीं घटस्थापना का अभिजित मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। देवी मां की उपासना का हिंदू धर्म में इस पर्व पर विशेष महत्व है।
नवरात्रि के 9 दिन मां के भक्तों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए पुराणों में देवी मां की पूजा के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करने से माता रानी प्रसन्न होती है और मन की हर कामनाओं को पूरा करती है। साथ ही नवरात्रि के समय कुछ ऐसे काम भी है जिनकों करने से बचना चाहिए। तो चलिए माता का आशीर्वाद बना रहे इसके लिए जानते है कौन से काम करने चाहिए और कौन से नहीं...
नवरात्रि में क्या करें
- नवरात्रि के नौ दिनों तक रोजाना सुबह नहाकर पूजा स्थान और घर की अच्छे से सफाई करें।
- मंदिर की सफाई करें और गंगा-जल से शुद्ध करें। इसके बाद विधि-विधान से पूजा करें।
- देवी मां को लाल रंग काफी पसंद है इसलिए नवरात्रि के नौ दिनों में देवी मां को लाल रंग के फूल अर्पित करें।
- नवरात्रि के नौ दिनों तक माता को लाल चुनरी ही चढ़ाएं और साथ में लाल रंग की चूड़ी अर्पित करें।
- नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के अलग-अलग रूपों की पूजा करें और उन्हें उनका मनपसंद भोग लगाएं।
- नवरात्रि के दिनों में अगर हो सके तो घर में कलश स्थापना के साथ अखंड ज्योति जरूर प्रज्जवलित करें।
- नवरात्रि के नौ दिनों तक जहां आपने अखंड ज्योत जलाई है उसके सामने दुर्गासप्तशती, देवीभागवत पुराण और दुर्गा चालीसा का पाठ जरुर करें इससे माता रानी प्रसन्न होंगी।
- हो सके तो नौ दिन तक नवरात्रि का व्रत रखें। व्रत में फलहार कर सकते हैं या फिर एक समय भोजन भी कर सकते हैं। जो लोग नौ दिनों का व्रत नहीं कर सकते वे लोग पहले दिवस और अष्टमी तिथि का उपवास करें।
- नवरात्रि के नौ दिनों तक सात्विक भोजन और ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें जो कि पुराणों में भी बताया गया है।
नवरात्रि में क्या ना करें
- नवरात्रि में लहसुन-प्याज वाले खाने का सेवन ना करें और ना ही शराब आदि का सेवन करें।
- जो लोग व्रत करें वह लोग जमीन पर सोएं क्योंकि कुछ मान्यताओं के मुताबिक, व्रत वाले लोगों को चारपाई पर सोना वर्जित माना जाता है।
- नवरात्रि के नौ दिनों तक अपने मन में किसी भी प्रकार का द्वेष ना लाएं और मन, वचन और कर्म भी शुद्ध रखें।
- नवरात्रि के दौरान बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए।