आज श्रीविष्णु के शरीर से उत्पन्न हुईं थी एकादशी माता, जानें इसकी कथा

By: Ankur Fri, 22 Nov 2019 06:20:08

आज श्रीविष्णु के शरीर से उत्पन्न हुईं थी एकादशी माता, जानें इसकी कथा

आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी हैं जिसे उत्पन्ना एकादशी या वैतरणी एकादशी कहा जाता हैं।आज ही के दिन एकादशी माता की उत्पत्ति हुई थी जिसके चलते इसका महत्व और भी बढ़ जाता हैं।इस दिन एकादशी का व्रत रखने से एक सौ एकादशी व्रत करने का फल मिलता है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। श्रीविष्णु के शरीर से माता एकादशी उत्पन्न हुई थी और इसकी कथा आज के दिन सुनना बहुत शुभ माना जाता हैं। इसलिए आज हम आपको उत्पन्न एकादशी से जुडी पौराणिक कथा की जानकारी देने जा रहे हैं। वैतरणी एकादशी/उत्पन्ना एकादशी के बारे में जब धर्मराज युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से पूछा तो उन्होंने इस कथा को बताया-

astrology tips,astrology tips in hindi,utpanna ekadashi,utpanna ekadashi mythology,lord vishnu,utpanna ekadashi vrat katha ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, उत्पन्ना एकादशी, उत्पन्ना एकादशी की कथा, उत्पन्ना एकादशी पौराणिक कथा

वैतरणी एकादशी की इस कथा के अनुसार सतयुग में एक मुर नामक दैत्य था जिसने इन्द्र सहित सभी देवताओं को जीत लिया। भयभीत देवता भगवान शिव से मिले तो शिवजी ने देवताओं को श्रीहरि विष्‍णु के पास जाने को कहा। क्षीरसागर के जल में शयन कर रहे श्रीहरि इन्द्र सहित सभी देवताओं की प्रार्थना पर उठे और मुर दैत्य को मारने चन्द्रावतीपुरी नगर गए। सुदर्शन चक्र से उन्होंने अनगिनत दैत्यों का वध किया। फिर वे बद्रिका आश्रम की सिंहावती नामक 12 योजन लंबी गुफा में सो गए। मुर ने उन्हें जैसे ही मारने का विचार किया, वैसे ही श्रीहरि विष्‍णु के शरीर से एक कन्या निकली और उसने मुर दैत्य का वध कर दिया।

जागने पर श्रीहरि को उस कन्या ने, जिसका नाम एकादशी था, बताया कि मुर को श्रीहरि के आशीर्वाद से उसने ही मारा है। खुश होकर श्रीहरि ने एकादशी को सभी तीर्थों में प्रधान होने का वरदान दिया। इस तरह श्रीविष्णु के शरीर से माता एकादशी के उत्पन्न होने की यह कथा पुराणों में वर्णित है। इस एकादशी के दिन त्रिस्पृशा यानी कि जिसमें एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी तिथि भी हो, वह बड़ी शुभ मानी जाती है। इस दिन एकादशी का व्रत रखने से एक सौ एकादशी व्रत करने का फल मिलता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com