घर हो या दुकान साल के पहले दिन करें ये काम, जीवन में मिलेगी तरक्की और खुशहाली
By: Ankur Mundra Sat, 01 Jan 2022 08:49:41
साल का पहला दिन हैं और सभी इस दिन धर्म-कर्म में लगे हुए हैं ताकि पूरा साल बिना किसी परेशानी के व्यतीत हो। खासतौर से सभी कामना कर रहे हैं कि कोरोना महामारी से छुटकारा मिले और इसका उन्हें स्वास्थ्य या आर्थिक रूप से नुकसान ना हो। ऐसे में जीवन में शुभता लाने के लिए साल के पहले ही दिन हम आपको वास्तु से जुड़े कुछ काम बताने जा रहे हैं जिन्हें घर या दुकान पर करें। इन उपायों से सकारात्मकता आते हुए जीवन में तरक्की और खुशहाली का आगमन होता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें
नए साल के आगमन पर आप अपने घर और दुकान में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें। दरअसल की बार ऐसा होता है घर हो या दुकान आपका मन कई बात उचटने लगता है, ऐसे में श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित करने से मन शांत होता है और ध्यान केंद्रित होता है। दुकान पर गणेश ही मूर्ति स्थापित करते समय ध्यान रखें कि मूर्ति सफेद रंग की हो और हम उसकी नियमित रूप से पूजा करें, इस आपका अपने कार्य में मन एकाग्र होगा।
मुख्य दरवाजा
यदि आपके घर या दुकान का मुख्य द्वार अशुभ दिशा में है यानि दक्षिण पश्चिम दिशा या दक्षिण दिशा में है तो इसके अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए नववर्ष के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति लगाएं और दुकान के मुख्य द्वार पर यमकीलक यंत्र स्थापित करें। ऐसा करने से आपके जीवन में या रही नकारात्मक ऊर्जा आपके घर और व्यवसायिक क्षेत्र दोनों ही जग प्रवेश नहीं कर पाएगी।
पिरामिड स्थापित करें
पिरामिड की वास्तु शास्त्र में बहुत अहमियत है। इसकी खासियत है कि इससे घर हो या दुकान हर जगह सकरात्मकता बनी रहती है। खास बात है कि इसकी मदद के आपको अपने व्यवसाय में तरक्की भी मिलती है। कहा जाता है कि पिरामिड अपने आसपास की वस्तु के गुण धर्म बदल सकता है। इस नए साल के मौके पर घर हो या दुकान पिरामिड जरूर लाएं, यह आपके व्यवसाय में तरक्की प्रदान करेगा।
घर या दुकान में न रखें फालतू सामान
अक्सर हम अपने घर और व्यवसायिक क्षेत्र कि सफाई सिर्फ दिवाली के आसपास करते हैं। सफाई करना एक अच्छा काम है। लेकिन हमें सफाई के दौरान हमें घर या दुकान से उन चीजों को निकाल कर बाहर फेंक देना चाहिए जिसकी हमें आवश्यकता नहीं है। इस नव वर्ष आप अपने घर या दुकान से फालतू कबाड़ जैसे टूटी-फूटी मूर्ति, बंद घड़ी, खराब कंप्युटर, टूटा हुआ आईना सब घर से बाहर निकालें। यदि आप ऐसा करेंगे तो न सिर्फ घर बल्कि दुकान में भी सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का रास्ता खुलेगा और आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे।
ये भी पढ़े :
# नए साल का पहला दिन और हैं शनिवार, इन उपायों से मिलेगी शनि दोष से मुक्ति