नींबू के इन आसान उपायों से बुलंद करें अपनी किस्मत के सितारे, खुलेंगे सफलता के रास्ते

By: Ankur Mundra Fri, 21 May 2021 08:56:40

नींबू के इन आसान उपायों से बुलंद करें अपनी किस्मत के सितारे, खुलेंगे सफलता के रास्ते

नींबू को खानपान में स्वाद का जायका बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष में नींबू को किस्मत बदलने के लिए भी जाना जाता हैं। जी हां, ज्योतिष में नींबू के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो आपके जीवन से नकारात्मकता दूर करते हुए आपके हर काम को सिद्ध करने में मदद करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए नींबू के कुछ ऐसे ही आसान उपायों की जानकारी लेकर आए हैं जो जीवन की समस्याएं दूर करते हुए खुशियां लाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

वास्तुदोष करे दूर

घर का वास्तु खराब होने से भी जीवन में अन्न व धन संबंधी समस्याएं होती है। इसके लिए घर पर नींबू का पौधा लगा लें। इससे घर में नेगेटिविटी प्रवेश नहीं कर पाएगी। घर का वास्तुदोष दूर होने के साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। ऐसे में घर पर सुख-समृद्धि व खुशहाली का वास होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,lemon remedies,good fortune ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, नींबू के उपाय, किस्मत चमकाने के उपाय

अगर लग जाए बच्चे को बुरी नजर

अगर बच्चा बिना किसी का कारण बार-बार रोता है तो इसका मतलब उसपर किसी की बुरी नजर लगी है। ऐसी स्थिति में 1 नींबू लेकर बच्चे के सिर से पैर तक 7 बार वारें। फिर नींबू को 4 भागों में बांट कर किसी सुनसान या तिराहे यानी 3 रास्तों वाली जगह पर फेंक आए। ध्यान ऐसा करने के बाद पीछे मुड़कर बिल्कुल ना देखें।

डरावने सपने आने होंगे दूर

अक्सर जीवन में परेशानियां होने से दिमाग लगातार चलता है। कई बार तो डरावने सपने भी आने लगते हैं। कई लोगों को नींद ना आने की भी परेशानी होती है। ऐसी परिस्थिति में सोने से पहले तकिए के नीचे 1 हरा नींबू रखें। नींबू के सूख जाने पर इसे तुरंत उस जगह से हटाकर नया नींबू रख दें। इसे उपाय को लगातार 5 बार करने से डरावने सपने आने बंद हो जाएंगे। साथ ही अच्छी व गहरी नींद आने में मदद मिलेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,lemon remedies,good fortune ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, नींबू के उपाय, किस्मत चमकाने के उपाय

सफलता पाने के लिए

अक्सर कई बार बहुत मेहनत करके पर भी सफलता हाथ नहीं लगती है। ऐसी स्थिति में 1 नींबू और 4 लौंग लेकर हनुमान मंदिर जाएं। मंदिर में पहुंचकर चारों लौंग को नींबू के ऊपर लगा कर बजरंगली की प्रतिमा के सामने बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ें। फिर हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करके इस नींबू को साथ लेकर ही अपना काम शुरु करें। मान्यता है कि इससे कार्यों में जल्दी ही सफलता मिलती है।

बीमारी से मिलेगा छुटकारा

घर पर अगर कोई अचानक बीमार हो गया हो। साथ ही उसपर दवा को असर ना दिखाई तो आप नींबू से जुड़ा उपाय कर सकती है। इसके लिए 1 साबुत नींबू पर काली स्याही से 307 लिख उसे मरीज के ऊपर से उल्टी ओर 7 बार उतारें। फिर उस नींबू को 4 भागों में काट लें। मगर ध्यान रखें कि नींबू काटने पर भी नीचे से जुड़ा हो। बाद में उस नींबू को किसी खाली व सुनसान जगह पर बिना पीछे देखें फेंक कर सीधे अपने घर लौट आए।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें)

ये भी पढ़े :

# जीवन की परिस्थितियों से पनप रहा हैं तनाव, इन फेंगशुई टिप्स से दूर होगा स्ट्रेस

# क्या आपके घर में भी विराजे हैं लड्डू गोपाल, प्रतिदिन इस तरह लगाएं भोग

# आपकी सेहत का हाल बयां करती हैं जीवन रेखा, जानें इसके बारे में

# शास्त्रों में बताई ये बातें अपनाकर दूर करें बुरा समय, जीवन की समस्याओं का होगा अंत

# जीवन को खुशियों से भरने के लिए सुबह के समय मुख्‍य द्वार पर करें ये 5 काम

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com