क्या आपको हर काम में मिल रही हैं असफलता, करें लाल किताब के ये उपाय

By: Ankur Mundra Tue, 23 Nov 2021 08:15:37

क्या आपको हर काम में मिल रही हैं असफलता, करें लाल किताब के ये उपाय

व्यक्ति के जीवन में अक्सर ऐसा समय आता हैं कि उसे हर काम में नाराजगी देखने को मिलती हैं। व्यक्ति किसी भी काम में हाथ डालता हैं उसे असफलता प्राप्त हो रही होती हैं। दुर्भाग्य पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा होता हैं। ऐसे में जब सारी मेहनत विफल हो रही हो और आप असफलताओं से मुक्ति पाने की कामना रखते हो तो लाल किताब के उपायों की मदद ले सकते हैं। इन उपायों की मदद से दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलते हुए जीवन में सुख समृद्धि लाई जा सकती है। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जो आपके सभी काम सिद्ध करने में मदद करेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,lal kitab upay

गणेश मंत्र का जाप

यदि आप किसी कार्य के पीछे पूरी शिद्दत से लगे हैं और उसके पूरा होने में कोई अड़चन आ रही है, तो इसके लिए आपको अपने कार्य की शुरुआत से पहले भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए। आपको ॐ श्री गणेशाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए। यदि आपको बहुत जरूरी काम के लिए बाहर जाना है तो पहले चार कदम पीछे लें फिर आगे बढ़कर अपने कार्य की शुरुआत करें। ऐसा करने से आपको अवश्य ही कार्य में सफलता मिलेगी।

करें सूती धागे का ये उपाय


ये उपाय आपको नजर दोष से भी बचेगा। इसके लिए एक काले रंग का सूती धागा लें। अब उस धागे में जितनी आपकी उम्र है उतनी गांठें बांधें। अब इन गाठों पर तुलसी व केले का अर्क लगाएं फिर इस पर पीला सिंदूर लगाएं। यह कार्य करने के बाद इस धागे को मंदिर में रख दें। इसके बाद इस धागे को अपने दाहिने कंधे पर बांध लें और इसे 21 दिन तक बांध कर रखें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होंगी और आपकी सफलता के रास्ते खुलेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,lal kitab upay

करें पंचमुखी हनुमान जी की पूजा

कार्यक्षेत्र में आप बहुत मेहनत कर रही हैं पर आपके हिस्से की सफलता का श्रेय कोई और ले जाता है। ऐसे में आपको निराशा हाथ लगती है। लाल किताब के उपाय के अनुसार कार्यक्षेत्र में सफलता पान चाहते हैं तो पंचमुखी हनुमान की पूजा करें। पूजा के दौरान एक नारियल को मौली में लपेटकर चावल, सिंदूर और पुष्प आदि अर्पित करें। इस उपाय से आपके सफलता के योग बनेंगे।

काले कुत्ते को कराएं भोजन


यदि कोई भी कार्य करते हैं और उसमें असफलता हाथ लगती है तो काले कुत्ते की सेवा करें और उसे भोजन कराएं। इसके अलावा अपने पितरों से क्षमायाचना करें। क्षमतानुसार जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। माना जाता है कि इससे आपका भाग्य साथ देने लगता है और समस्याओं का अंत होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com