हनुमान जयंती पर करें वास्तु के ये उपाय, पवनपुत्र की कृपा से बनेंगे सभी बिगड़े काम
By: Ankur Mundra Tue, 27 Apr 2021 07:54:37
आज चैत्र पूर्णिमा हैं और आज के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती हैं। जिस तरह हनुमान जी प्रभु श्री राम के परमभक्त हैं और राम की भक्ति से बेडापार लगता हैं, उसी तरह हनुमान की भक्ति से दुनिया के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं और पवनपुत्र की कृपा से सभी बिगड़े काम भी बन जाते हैं। आज हनुमान जयंती के दिन किए गए उपाय हनुमान जी को प्रसन्न करते हैं और उनका विशेष आशीर्वाद दिलाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको हनुमान जी से जुड़े कुछ वास्तु उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं।
ऐसी मूर्ति ले आएं घर बनेंगे सारे काम
वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि परिवार का मान-सम्मान और उन्नति चाहिए तो हनुमान जयंती के दिन घर में सूर्य की उपासना करते हुये हनुमानजी की फोटो ले आएं। इसके बाद उसकी नियमितरूप से पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है और सभी कार्य पूर्ण होते हैं। साथही जब भी किसी जरूरी कार्य के लिए बाहर जा रहे हों तो हनुमानजी की मूर्ति को प्रणाम करके ही निकलें। इसके अलावा मन ही मन अपने कार्यों के पूर्ण होने की कामना करें और सबकुछ पवनसुत पर छोड़ दें। मान्यता है ऐसा करना अत्यंत लाभकारी होता है।
मूर्ति रखें इस दिशा में मिलेगा अपार लाभ
मान्यता है कि जिस घर में उत्तरामुखी और दक्षिणमुखी हनुमानजी की पूजा की जाती है, उस घर में तैंतीस कोटी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और साथ ही असमय मृत्यु या दुर्घटना आदि का संकट भी दर होता है। ऐसे में घर में सखु-शांति और प्रेम का वास होता है। हर तरह के क्लेश, विवाद और मनमुटाव से मुक्ति मिल जाती हैं। इसलिए हनुमान जयंती के दिन पवनसुत की प्रतिमा ले आएं यदि पहले से ही घर में हो तो प्रतिमा का मुख उत्तर या दक्षिण दिशा की ओर करके रख दें।
यह भी कर सकते हैं उपाय होगा लाभ
मान्यता है कि जिस घर में हनुमानजी की ऐसी मूर्ति की पूजा की जाती है, जिसमें हनुमान जी भगवान श्रीराम की सेवा में लीन हों, उस घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती है। प्रेम भावना, सुख-शांति और धन-धान्य से घर हमेशा मजबूत रहता है। इसलिए हनुमान जयंती के दिन हनुमानजी की ऐसी ही प्रतिमा घर ले आएं और फिर उनकी पूजा-आराधना करें।
ये भी पढ़े :
# राशि के अनुसार करें चैत्र पूर्णिमा पर ये दान, सुख-समृद्धि के साथ होगा खुशियों का आगमन
# दान करें लेकिन इन 5 चीजों का नहीं, जीवन में होगा दुर्भाग्य का आगमन
# पुराणों में बताया गया हैं चैत्र पूर्णिमा का महत्व, जानें इस दिन की विशेषताएं
# यहां जानें कौनसी राशि के लिए शुभ रहेगा कौनसा धातु, शारीरिक और आर्थिक परेशानियां होगी दूर
# छोटी उंगली खोलती हैं कई छुपे हुए राज, संरचना देती है इन बातों का संकेत