जीवन की परिस्थितियों से पनप रहा हैं तनाव, इन फेंगशुई टिप्स से दूर होगा स्ट्रेस

By: Ankur Mundra Wed, 19 May 2021 09:23:06

जीवन की परिस्थितियों से पनप रहा हैं तनाव, इन फेंगशुई टिप्स से दूर होगा स्ट्रेस

हर व्यक्ति चाहता हैं कि उसकी दिनचर्या सुगम तरीके से चले और किसी प्रकार के व्यवधान या परेशानी सामने ना आए। लेकिन आम जीवन की दिक्कतों की वजह से कई लोगों के सामने ऐसी स्थिति आ जाती हैं कि तनाव पैदा होने लग जाता हैं। यह तनाव आपके शारीरिक और मानसिक रूप से विकार पैदा कर सकता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए फेंगशुई के कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से जीवन की परिस्थितियों से पनप रहा स्ट्रेस दूर होगा और सेहत पर बुरा असर नहीं पड़ेगा।

feng shui tips,feng shui tips in hindi,stress remedies ,फेंगशुई टिप्स, फेंगशुई टिप्स हिंदी में, तनाव से छुटकारा

इन उपायों से होते हैं कई सारे लाभ

फेंगशुई के अनुसार अगर आप व्‍यवसाय करते हैं और आए द‍िन परेशान‍ियों का सामना करना पड़ रहा है। तो ऐसे में क्रिस्टल बॉल को ऑफिस या फैक्ट्री की उत्तर-पश्चिम दिशा में लटका सकते हैं। इससे व्यापार में हो रहे घाटे को कम किया जा सकता है। इसके अलावा इसका प्रयोग आप अपने व्यापार में वृद्धि के ल‍िए भी कर सकते हैं। इसके साथ ही फैक्ट्री में क्रिस्टल बॉल लगाने से वर्कर्स की ऊर्जा में वृद्धि होती है और वे अधिक मन लगाकर कार्य करते हैं।

यह उपाय द‍िलाता है मान-सम्‍मान

फेंगशुई के अनुसार घर हो या कार्यक्षेत्र कहीं भी कभी भी दक्षिण दिशा में जल स्रोत या फ‍िर जल से संबंध‍ित कोई भी चित्र नहीं लगाना चाहिए। कहते हैं क‍ि ऐसा करने से जातक के मान-सम्‍मान में कमी होती है। साथ ही मानस‍िक तनाव भी बढ़ता है। इसल‍िए कभी भी दक्षिण द‍िशा में जल स्रोत या फ‍िर जल से संबंध‍ित च‍ित्र लगाने से बचें। इसके अलावा ध्‍यान रखें क‍ि क‍िचन में भी कभी पानी से जुड़ा शोपीस या फ‍िर पानी संबंध‍ित कोई तस्‍वीर न लगाएं। कहा जाता है क‍ि ऐसा करने से धन हान‍ि के साथ ही सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।

feng shui tips,feng shui tips in hindi,stress remedies ,फेंगशुई टिप्स, फेंगशुई टिप्स हिंदी में, तनाव से छुटकारा

यह उपाय द‍िलाता है व‍िरोध‍ियों पर व‍िजय

फेंगशुई के अनुसार घर हो या कार्यक्षेत्र अगर बार-बार व‍िरोध‍ियों की समस्‍या से दो-चार होना पड़ रहा हो। तो घर और ऑफ‍िस में ड्रैगन की मूर्ति रख लें। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि कछुए की पीठ पर बैठे ड्रैगन की ही मूर्ति लें। मान्‍यता है क‍ि इसे रखने से धीरे-धीरे व‍िरोध‍ी खुद ही परास्‍त होने लगते हैं। इसके अलावा घर या ऑफ‍िस में दक्षिण दिशा में लकड़ी से बनी 9 रॉड वाली विंड चाइम भी टांग सकते हैं। मान्‍यता है क‍ि यह भी लोगों की बुरी नजर से बचाता है। साथ ही इससे सुख-समृद्धि भी बढ़ती है।

यह उपाय द‍िलाता है प्रस‍िद्धि

फेंगशुई के अनुसार अगर प्रसिद्धि पानी हो तो घर की दक्षिण दिशा में रोजाना शाम को लाल रंग का बल्‍ब जलाएं। या फ‍िर घर की आग्‍नेय द‍िशा यानी क‍ि दक्षिण-पूर्व कोण में दीपक जलाकर रख दें। ध्‍यान रखें क‍ि यह दीपक तीन घंटे तक लगातार जलता रहे। कहते हैं क‍ि यह उपाय जातक की लाइफ से सारी नकारात्‍मकता दूर कर देता है और प्रस‍िद्धि द‍िलाने में मदद करता है।

ये भी पढ़े :

# क्या आपके घर में भी विराजे हैं लड्डू गोपाल, प्रतिदिन इस तरह लगाएं भोग

# आपकी सेहत का हाल बयां करती हैं जीवन रेखा, जानें इसके बारे में

# शास्त्रों में बताई ये बातें अपनाकर दूर करें बुरा समय, जीवन की समस्याओं का होगा अंत

# जीवन को खुशियों से भरने के लिए सुबह के समय मुख्‍य द्वार पर करें ये 5 काम

# सोई हुई किस्मत को जगाने का काम करेंगे आटे के ये उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com