नवरात्रि स्पेशल : दुर्गाष्टमी पर करें ये काम, दांपत्य जीवन में आएगी अपार खुशियां

By: Ankur Mundra Tue, 20 Apr 2021 07:05:28

नवरात्रि स्पेशल : दुर्गाष्टमी पर करें ये काम, दांपत्य जीवन में आएगी अपार खुशियां

चैत्र नवरात्रि जारी हैं और आज अष्टमी तिथि के दिन मां दुर्गा की पूजा की जाती हैं। मां दुर्गा को समर्पित यह दिन महाष्टमी या दुर्गाष्टमी के रूप में जाना जाता हैं। आज के दिन की गई मातारानी की सेवा और पूजा आपको मातारानी का आशीर्वाद दिलाती हैं। यह दिन दांपत्य जीवन जीने वालों के लिए भी विशेष माना जाता हैं जिसमें कुछ उपायों को कर अपने दांपत्य जीवन में खुशियों का आगमन किया जा सकता हैं। मान्यता है कि इस शुभ दिन पर विवाहित स्त्रियों द्वारा महागौरी की पूजा करने से उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जो आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां लेकर आएंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,navratri special,navratri 2021,durgashtmi ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, नवरात्रि स्पेशल, नवरात्रि 2021, दुर्गाष्टमी

लाल वस्त्र धारण करके करें देवी मां का पूजन

अष्टमी के दिन सुबह जल्दी नहाकर कर लाल रंग के कपड़े पहनें। माथे पर लाल रंग का तिलक लगाकर तांबे के लोटे में जल लेकर सूर्य देवता को अर्पित करें। फिर देवी दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर व पहले से स्थापित कलश पर सिंदूर से तिलक लगाएं। लाल रंग के फूल, दीप, धूप आदि चढ़ाकर पूजा करें।

मां गौरी को श्रृंगार का सामान चढ़ाएं

मां गौरी यानी यानी माता पार्वती सुहाग की देवी है। अष्टमी के दिन गौरी माता को सिंदूर, चूड़ियां, बिंदी, मेंहदी, चुनरी आदि श्रृंगार का सामान अर्पित करें। अगर संभव हो पाएं तो इसे देवी मां के मंदिर जाकर खुद अपने हाथों से उनका श्रृंगार करें। सच्चे मन से उनकी पूजा करें। साथ ही प्रसाद के तौर पर मिले सामान को यूज करें। इससे पति-पत्नी में चल रहा तनाव दूर होने में मदद मिलेगी। ऐसे में मैरिड लाइफ खुशनुमा बीतेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,navratri special,navratri 2021,durgashtmi ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, नवरात्रि स्पेशल, नवरात्रि 2021, दुर्गाष्टमी

महिलाएं इस दिन जरूर करें सोलह श्रृंगार

सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके ही देवी मां की पूजा करें। इससे गौरी माता की आप पर विशेष कृपा होगी। साथ ही दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी। पौराणिक व धार्मिक कथा के अनुसार, त्रेतायुग में माता सीता भी श्रीराम को पति के रुप में पाने के लिए गौरी माता की पूजा करती थी। ऐसे में कुंवारी कन्याओं को भी मनचाहा साथी पाने के लिए मां गौरी की पूजा करनी चाहिए।

पति -पत्नी एक साथ करें माता रानी की पूजा

अष्टमी के पावन दिन पर पति- पत्नी एक साथ माता रानी की पूजा करें। इससे रिश्तों में चल रही खटास दूर होकर मजबूती आएगी।

अर्द्धनारीश्वर स्वरुप का करें पूजन

इस शुभ दिन पर दुर्गा सप्तशती के नवम अध्याय का जरूर पाठ करें। इस अध्याय में भगवान शिव और माता पार्वती के अर्द्धनारीश्वर रूप का वर्णन किया गया है। ऐसे में दोनों की एक रूप में पूजा करने से दांपत्य जीवन में मिठास आएगी।

ये भी पढ़े :

# नवरात्रि स्पेशल : मां कालरात्रि को समर्पित हैं आज का दिन, जानें देवी के स्वरुप और पूजन के बारे में

# नवरात्रि स्पेशल : मां कूष्‍मांडा को समर्पित हैं चौथा दिन, जानें माता का स्वरुप और पूजन विधि

# नवरात्रि स्पेशल : इन दिनों में पूरी होगी वाहन प्राप्ति की इच्‍छा, करें ये उपाय

# नवरात्रि स्पेशल : इन उपायों को कर धन-धान्‍य से भरे अपनी झोली, पाएं मातारानी का आशीर्वाद

# नवरात्रि स्पेशल : मातारानी के सामने जलाई जाती हैं अखंड ज्योति, जानें इससे जुड़े जरूरी नियम

# नवरात्रि स्पेशल : मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है आज का दिन, जानें पूजा मंत्र और विधि

# नवरात्रि स्पेशल : ना करें इन नौ दिन ये गलतियां, तबाह हो सकती हैं आपको जिंदगी

# नवरात्रि स्पेशल : मातारानी के नौ स्वरूपों को लगाएं उनकी पसंद का भोग, बनेंगे आपके सभी काम

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com