इन वास्तु टिप्स की मदद से करें शयनकक्ष की कमियां दूर, प्रेम बढ़ने के साथ ही होगा धन का आगमन

By: Ankur Sat, 22 Jan 2022 07:27:12

इन वास्तु टिप्स की मदद से करें शयनकक्ष की कमियां दूर, प्रेम बढ़ने के साथ ही होगा धन का आगमन

बेडरूम अर्थात शयनकक्ष ऐसी जगह हैं जहां इंसान अपने दैनिक दिनचर्या के बाद आराम करने जाता हैं और वहां कई घंटों व्यतीत करता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि शयनकक्ष का वास्तु सही हो और सकारात्मकता बनी रहे। अगर शयनकक्ष में वास्तुदोष हो तो जीवन में नकारात्मकता आने लगती हैं जिसका असर धन हानि, कार्यों में असफलता, बाधाएं, बीमारियां, रिश्ते में लड़ाई के रूप में देखने को मिलता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ वास्तु टिप्स लेकर आए हैं जो शयनकक्ष की कमियां दूर कर आपके जीवन में प्रेम बढ़ाने के साथ ही धन का आगमन भी करेंगे और जीवन में खुशियां लेकर आएंगे। तो आइये जानते हैं शयनकक्ष के इन वास्तु टिप्स के बारे में...

vastu tips,vastu tips in hindi,bedroom vastu tips

कैसा होना चाहिए शयन कक्ष

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का मुखिया जिस कमरे में सोता है उसका बिस्तर हमेशा दक्षिण- पश्चिम दिशा में होना चाहिए। इसके अलावा पति-पत्नी का शयनकक्ष प्रेम और आकर्षण की दिशा उत्तर-पश्चिम के क्षेत्र में बना सकते हैं, इस दिशा में कमरा होने से उनके आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता आती है। पति-पत्नी को ईशान दिशा के कमरे में बेड लगाने से परहेज करना चाहिए।

बेडरूम के लिए वास्तु के नियम


- बेडरूम में कभी भी पूजा का स्थान नहीं बनना चाहिए।
- बेडरूम की दीवारों पर आक्रामक जानवरों की तस्वीरों को भी नहीं लगाना चाहिए।
- शयन कक्ष में बेड की सिराहने कभी भी कोई धार्मिक ग्रंथ रखकर नहीं सोना चाहिए।
- वास्तु के अनुसार बेडरूम के किसी भी कोने पर आईना नहीं होना चाहिए, अगर आइना लगा रखा है तो सोते वक्त उसे ढककर जरूर रखें।

vastu tips,vastu tips in hindi,bedroom vastu tips

- आपका बिस्तर कभी भी बेडरूम के दरवाजे के एकदम नजदीक नहीं होना चाहिए। ऐसे होने से घर के स्वामी के मन में अशांति और व्याकुलता बनी रहती है।
- अगर शयनकक्ष में बाथरूम बना है तो उसका दरवाजा सदैव बंद रखना चाहिए।
- पलंग के नीचे कबाड़ या कचरा जैसे सामान कभी गलती से भी न रखें।
- शयनकक्ष की दीवारें कभी भी सफेद या लाल रंग की नहीं होनी चाहिए। गहरे रंग की अपेक्षा हल्का रंग बेहतर होता है। हरा, गुलाबी या आसमानी रंग अच्छा प्रभाव छोड़ता है, कमरे में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है।
- अगर पति-पत्नी के बीच अनबन रहती हो,तो सोते समय सिरहाने से बांसुरी रखने से लाभ होगा। वैवाहिक रिश्तों में मधुरता लाने के लिए उत्तर दिशा में नाचते हुए मयूर या राधा-कृष्ण की आलिंगनवद्ध पेंटिंग लगाना अच्छा होता है।
- संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपत्तियों को श्री कृष्ण के बालरूप या गाय-बछड़े की तस्वीर शयनकक्ष में लगानी चाहिए।
- वास्तु के अनुसार हमेशा दक्षिण या पूर्व दिशा में सिर करके सोएं, ताकि पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के अनुसार आप दीर्घायु और गहरी नींद प्राप्त कर सकें आरामदायक व भरपूर नींद से दांपत्य जीवन अधिक सुखद बनता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com