नौकरी पाने में आ रहे विघ्न को दूर करने का काम करेंगे ये उपाय

By: Ankur Mundra Thu, 25 Nov 2021 08:16:04

नौकरी पाने में आ रहे विघ्न को दूर करने का काम करेंगे ये उपाय

कोरोना के बाद से ही कई लोगों की नौकरी गई हैं और कई बेरोजगार अभी भी नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। समर्थ होने के बावजूद नौकरी पाने में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा हैं। सबही इस उम्मीद में हैं कि जल्द ही उन्हें अच्छी नौकरी हासिल होगी। इसके लिए आपकी मेहनत के साथ ही ज्योतिष की मदद भी ली जाए तो बेहतर परिणाम मिलते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो नौकरी दिलाने के संयोग बनाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपयों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,job remedies

श्रीगणेश का उपाय

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर आप बार-बार इंटरव्‍यू दे रहे हों और आपकी बात न बन रही हो। तो आपको ब‍िना देर क‍िए हुए व‍िघ्‍नहर्ता श्रीगणेशजी की शरण लेनी चाह‍िए। व‍िशेषतौर पर दाईं ओर सूंढ़ वाले गणेशजी के आगे 7 या 11 दूर्वा चढ़ाएं। इसके बाद गणेशजी के सामने लौंग और सुपारी रखकर विधि-व‍िधान से उनका पूजन करें। इसके बाद नौकरी पाने या फ‍िर इंटरव्यू के लिए जाते समय इस लौंग और सुपारी को साथ लेकर जाएं। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से गणपत‍ि बप्‍पा की व‍िशेष कृपा म‍िलती है और सफलता भी।

हल्दी का उपाय


ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार नौकरी की समस्‍या झेल रहे जातकों को हल्दी का उपाय भी जरूर आजमाकर देखना चाह‍िए। इसके ल‍िए सबसे पहले हल्‍दी की 7 साबुत गांठें, 7 गुड़ की डलियां, एक रुपये का सिक्का लें। इसके बाद इसे किसी पीले कपड़े में बांध लें फ‍िर इसे रेलवे लाइन के एक तरफ खड़े होकर उस पार फेंक दें। फेंकते समय कहें ‘काम दें।’ मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से नौकरी म‍िलने के योग बनने लगते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,job remedies

बजरंग बली का उपाय

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर नौकरी की बात बनते- ब‍नते ब‍िगड़ जाए। तो अपने घर में आप उड़ते हुए बजरंग बली की फोटो लगा लें। इसके बाद न‍ियम‍ितरूप से ‘कौन सो संकट मोर गरीब को, जो तुमसे नहीं जात है टारो’ का एक माला जप करें। मान्‍यता है क‍ि अगर ऐसा 40 द‍िनों तक न‍ियत समय पर क‍िया जाए तो जल्‍दी ही नौकरी के अवसर बन जाते हैं।

नींबू का उपाय


ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार तमाम प्रयासों के बाद भी नौकरी न म‍िल रही हो तो बिना दाग वाला एक नींबू लें। इसे बाद उसके चार बराबर टुकड़े कर लें। इसके बाद शाम के समय किसी सुनसान चौराहे पर जाकर चारों टुकड़े चारों दिशाओं में फेंक दें। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि इसके बाद बिना पीछे देखे घर वापस आ जाएं। ज्‍योत‍िष के अनुसार यह प्रयोग शुक्ल पक्ष के किसी भी दिन से शुरु करके लगातार सात दिनों तक करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com