आषाढ़ी अमावस्‍या पर इन उपायों को कर पाए धन-धान्‍य का आशीर्वाद

By: Ankur Fri, 09 July 2021 06:29:22

आषाढ़ी अमावस्‍या पर इन उपायों को कर पाए धन-धान्‍य का आशीर्वाद

शास्त्रों में अमावस्या का बड़ा महत्व माना गया हैं जिसमें किए गए उपाय पितरों की आत्मा को शान्ति दिलाते हुए उनका आशीर्वाद दिलाते हैं। इसी के साथ ही अमावस्या का ज्योतिष में भी बहुत महत्व बताया गया हैं और इस दिन किए गए कुछ काम आपकी परेशानियों का अंत करते हैं। आज 9 जुलाई, शुक्रवार को आषाढ़ महीने की अमावस्‍या पड़ रही हैं जिसे आषाढ़ी अमावस्‍या के तौर पर भी जाना जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको आषाढ़ी अमावस्‍या पर किए जाने वाले कुछ उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको धन-धान्‍य का आशीर्वाद प्राप्त करवाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,ashadh amavasya

ईशान कोण का कर लें यह उपाय

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर जीवन में धन-धान्‍य संबंध‍ित कमी हो तो ईशान कोण का उपाय करना चाह‍िए। इसके ल‍िए आषाढ़ी अमावस्या की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि इसमें बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का प्रयोग करें। साथ ही दीपक के घी में केसर डालना न भूलें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी अत्‍यंत प्रसन्‍न होती हैं। उनके आशीर्वाद से जीवन में कभी भी धन-धान्‍य की कमी नहीं होती।

आषाढ़ी अमावस्‍या पर जरूर करें यह

यूं तो भूखों को भोजन कराना पुण्‍य का काम है ही लेक‍िन आषाढ़ी अमावस्‍या के द‍िन अगर भूखे लोगों को भोजन कराया जाए तो यह अत्‍यंत फलदायी होता है। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जीवन की कई तरह की द‍िक्‍कतें अपने आप खत्‍म हो जाती हैं। इसके अलावा अगर आषाढ़ी अमावस्या के द‍िन चींट‍ियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाएं तो भी मां लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्‍त होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,ashadh amavasya

यह उपाय भी द‍िलाता है धन-धान्‍य

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार आषाढ़ी अमावस्या की रात 11 बजे नहाकर साफ पीले रंग के वस्‍त्र पहन लें फ‍िर उत्तर दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठ जाएं। इसके बाद पूजा की चौकी पर एक थाली में केसर का स्वस्तिक या ऊं का च‍िह्न बनाकर उस पर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें। साथ ही एक थाली में शंख स्थापित करें फ‍िर उसके ऊपर केसर में रंगें हुए चावल डालें। इसके बाद घी का दीपक जलाकर महालक्ष्‍मीजी का पूजन और आरती करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से महालक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और घर धन-धान्‍य से भरा रहता है।

आषाढ़ी अमावस्‍या के द‍िन यह करना न भूलें

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर धन संबंध‍ित कोई द‍िक्‍कत आ रही हो तो आषाढ़ी अमावस्‍या के द‍िन सुबह सूरज न‍िकलने से पहले ही स्‍नान कर लें। इसके बाद आटे की गोलियां बनाएं। ध्‍यान रखें, गोलियां बनाते समय माता लक्ष्‍मी का नाम लेते रहें। इसके बाद क‍िसी तालाब या नदी में जाकर इन आटे की गोलियों को मछलियों को खिला दें। मान्‍यता है इस उपाय से धन संबंध‍ित सभी परेशान‍ियों का तो अंत होता ही है। साथ ही जीवन की दूसरी तकलीफें भी दूर होती हैं।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें)

ये भी पढ़े :

# पीएम मोदी की नए मंत्रियों को नसीहत, मीडिया में बेवजह बयानबाजी से बचे, पुराने मंत्रियों के अनुभव से लें लाभ

# जिम वियर में Malaika Arora ने ट्रैफिक पुलिस के साथ खिंचाई फोटो, कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

# जयपुर : पासपोर्ट बनवाने के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे थाने के चक्कर, पुलिस वेरिफिकेशन होगा ऑनलाइन

# Youtube ने बदली दिहाड़ी मजदूर की किस्मत, इस तरह कमा रहा लाखों रूपये

# शिमला में हुआ दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में कार गिरने से चार लोगों की गई जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com