शनिवार के दिन इन संकेतों को ना करें इग्नोर, आने वाले हैं अच्छे दिन

By: Priyanka Maheshwari Thu, 07 July 2022 1:00:05

शनिवार के दिन इन संकेतों को ना करें इग्नोर, आने वाले हैं अच्छे दिन

शनिदेव को न्यायप्रिय बताया गया है यही वजह है कि हम जो कर्म करते हैं चाहे अच्छे हों या बुरे, उन कर्मों के हिसाब से शनिदेव फल प्रदान करते हैं। किसी की कुंडली में अगर शनि की साढ़े साती हो उस वक्त शनिदेव उसे सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं। ऐसे वक्त में शनिदेव की ज्यादा से ज्यादा उपासना करना चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि शनिवार सुबह कुछ खास चीजें दिख जाएं तो इसका मतलब होता है कि शनि आप पर मेहरबान हैं और आपकी परेशानियों का अब अंत होने वाला है...

saturday,lucky days,good days,lucky days sign

घोड़े की नाल

यदि शनिवार के दिन आपको रास्ते में घोड़े की नाल पड़ी हुई मिल जाए तो उसे तुरंत घर ले आइए और दरवाजे पर टांग दीजिए। ऐसा करने से आपके जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो जाएंगी। साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा का भी प्रवेश होगा।

saturday,lucky days,good days,lucky days sign

कौआ

शनिवार के दिन घर के बाहर पानी पीता हुआ कौआ दिखना शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कोई अच्छी खबर मिलने वाली है। इस दिन घर की छत पर कौआ बैठा दिखाई दे तो इसे भी एक शुभ संकेत माना जाता है।

saturday,lucky days,good days,lucky days sign

काला कुत्ता

शनिवार के दिन सुबह के वक्त काला कुत्ता दिखाई देना शुभ माना जाता है। इस दिन शनि मंदिर के पास यदि काला कुत्ता दिखाई दे तो उसे रोटी या खाने की कोई सामग्री अवश्य दें। ऐसा करने पर शनिदेव की विशेष कृपा मिलती है।

saturday,lucky days,good days,lucky days sign

काली गाय

शनिवार के दिन अगर आप किसी जरुरी काम से बाहर निकलें और रास्ते में काली गाय के दर्शन हो जाएं तो समझ लें आपका काम बनने वाला है। ऐसा कहा जाता है कि शनिवार को द्वार पर काली गाय के आने से कष्टों से मुक्ति मिलती है।

saturday,lucky days,good days,lucky days sign

पीपल का पेड़

शनिवार के दिन आप किसी काम के लिए बाहर निकलें और रास्ते में पीपल का वृक्ष नजर आ जाए तो समझ लें आपका दिन अच्छा गुजरने वाला है। इससे कार्यों में सफलता मिलने की संभावना अधिक हो जाती है।

saturday,lucky days,good days,lucky days sign

झाड़ू लगाता इंसान

शनिवार सुबह झाड़ू लगाता इंसान या सफाई कर्मचारी का दिखाई देना भी शुभ माना जाता है। यदि आपके घर में भी ऐसा कोई शख्स सफाई करने आता है तो उसे भी दान में कुछ अवश्य दें। इससे आपके धन में भी वृद्धि होगी।

saturday,lucky days,good days,lucky days sign

भिक्षु या निर्धन व्यक्ति

शनिवार के दिन कोई भिक्षु या निर्धन व्यक्ति आपके दरवाजे पर आए तो इसे एक अच्छा संकेत समझे। ऐसे लोगों को कभी अपने द्वार से खाली हाथ ना भेजें। शनिदेव की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी।

ये भी पढ़े :

# सोते समय अपने सिरहाने ना रखें ये 11 चीजें, जीवन में आने लगती हैं परेशानियां

# गुरुवार के दिन किए गए इन उपायों से दूर होगी आपकी कई समस्याएं, मिलेगी तरक्की

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com