राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। तेजप्रताप ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है, इसी कारण केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। हाल ही में उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा (Y-category security) प्रदान की गई है।
तेजप्रताप यादव को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षासुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने मीडिया से कहा — “हमारे ऊपर खतरा है, इसलिए सुरक्षा दी गई है। मेरी हत्या भी कराई जा सकती है, कई लोग इस साजिश में लगे हैं।”
सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय के आदेश पर सीआरपीएफ की एक विशेष टीम को उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया है। इस सुरक्षा श्रेणी के तहत 11 कमांडो उनकी निगरानी करेंगे — जिनमें से पाँच उनके घर के आस-पास रहेंगे, जबकि बाकी छह तीन शिफ्टों में चौबीसों घंटे सुरक्षा में लगे रहेंगे।
भाई तेजस्वी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएंराजनीतिक हलचल के बीच तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी। तेजस्वी यादव ने हाल ही में अपना 37वां जन्मदिन परिवार के साथ मनाया, जिसकी तस्वीरें बहन मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर साझा कीं।
तेजप्रताप ने कहा — “आज मेरे भाई तेजस्वी का जन्मदिन है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। उन्हें मेरा आशीर्वाद सदैव बना रहेगा।”
पहले भी जता चुके हैं जान का खतरायह पहली बार नहीं है जब तेजप्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई हो। जून 2025 में भी उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि कुछ लोग उनकी जान के पीछे पड़े हैं और उन्होंने सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। उस समय उन्होंने आरोप लगाया था — “चार-पाँच लोग मिलकर मेरे निजी जीवन को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे दुश्मन हर जगह फैले हुए हैं।”
पार्टी और परिवार से दूरी, नई राजनीतिक शुरुआतइस साल की शुरुआत में लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से अलग कर दिया था। इसकी वजह एक विवादित तस्वीर थी, जिसमें तेजप्रताप अनुष्का यादव के साथ नजर आए थे। इस घटना के बाद उन्होंने ‘जनशक्ति जनता दल’ नामक नई पार्टी का गठन किया और अब बिहार चुनाव में अपनी राजनीतिक ताकत आज़माने की तैयारी में हैं।
तेजप्रताप का कहना है कि कुछ ‘जयचंदों’ ने साजिश रचकर उन्हें परिवार से दूर किया, लेकिन अब वे अपने दम पर राजनीति में नई शुरुआत कर रहे हैं।