30 जून 2017 को दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वो अपनी छोटी बहन अनिशा के साथ नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-#MAJORflashbackfriday । फोटो देखकर ये कहा जा सकता है कि 12 साल की उम्र में भी दीपिका काफी स्टाइलिश थीं। महज 11 घंटे में इस फोटो को करीब 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे।