संगीत जगत में पंकज उधास एक ऐसे गजल गायक हैं जो अपनी गायकी से पिछले चार
दशक से श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उनके जन्मदिवस के अवसर पर एक नजर
डालते है उनके जीवन पर। पंकज का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के राजकोट के
निकट जेटपुर में जमींदार गुजराती परिवार में हुआ। उनके बड़े भाई मनहर उधास
जाने माने पाश्र्वगायक हैं। घर में संगीत के माहौल से पंकाज की भी रूचि
संगीत की ओर हो गई।