पूरी दुनिया में भारत को पहचान दिलाने वाले शाहरुख़ भी थे अंग्रेजी में कमजोर

बॉलीवुड के बादशाह को 12वीं क्‍लास में अंग्रेजी में 51 नंबर मिले थे। इलैक्ट्रिकल में सर्वाधिक 92 मार्क्‍स दर्ज हैं और मैक्‍स एवं फिजिक्‍स में 78-78 मार्क्‍स मिलने की बात कही गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फॉर्म के मुताबिक शाहरुख खान ने बीए ऑनर्स (इकोनॉमिक्‍स) कोर्स के लिए अप्‍लाई किया था। इस फॉर्म में शाहरुख के जन्‍म की तारीख दो नवंबर, 1965 है। पिता का नाम मीर ताज मोहम्‍मद खान है। स्‍कूल का नाम सेंट कोलबंस हाई स्‍कूल लिखा है।
Share this article