पूरी दुनिया में भारत को पहचान दिलाने वाले शाहरुख़ भी थे अंग्रेजी में कमजोर

Source:livehindusan.com
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के 12वीं क्‍लास में इंग्लिश के मार्क्‍स जानकर आप भी हैरान हो जाएगें। शाहरुख खान दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएट हैं। सोशल मीडिया पर हंसराज कॉलेज में एडमिशन का वो फॉर्म वायरल हो रहा है जिसे शाहरुख ने एडमिशन के वक्‍त भरा था।

एडमिशन फॉर्म में उनके मार्क्‍स भी लिखे हैं। फॉर्म में एडमिशन के लिए बेस्‍ट ऑफ फोर सब्‍जेक्‍ट के मार्क्‍स लिखे गए हैं। डीयू में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए बेस्‍ट फोर सब्‍जेक्‍ट मार्क्‍स के प्रतिशत के आधार पर ही मेरिट बनती है। शाहरुख ने अपने बेस्‍ट फोर सब्‍जेक्‍ट्स में इलैक्ट्रिकल, मैथ्‍स, फिजिक्‍स और इंग्लिश के मार्क्‍स भरे हैं।
Share this article