सबसे खतरनाक, कूल और स्मार्ट चोर के बाद असली चोर बैंक लूटने आ गया है। रितेश देशमुख अपने दो शागिर्दों के साथ 'बैंक चोर' बन कर आ गए हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म की शुरुआत होती है फेमस धूम सीरीज के चोरों
के साथ। इनके बाद अब रितेश देशमुख चंपक चंद्रगुप्त चिपलुंकर बनकर आए हैं
एक बैंक लूटने। बैंक लूटने के लिए रितेश ने बाबा का भेस धारण किया है वहीं
उनके साथी गुलाब और गेंदा ने हाथी और घोड़े का भेस बनाया है।