ट्रेलर के हिसाब से ये दुनिया के सबसे घटिया चोर हैं और चोरी के लिए चुना
दिन भी इनके लिए अनुकूल नहीं है। फिल्म में विवेक ओबरॉय और रिया चक्रबर्ती
भी हैं। विवेक फिल्म में सीबीआई ऑफिसर अमजद खान बने हैं जो हर हाल में इन
चोरों को रोकना चाहता है। वहीं रिया फिल्म में क्राइम रिपोर्टर गायत्री
गागुंली बनीं है। फिल्म में बाबा सहगल भी हैं जो एक बड़ा ही मजेदार डायलॉग
बोलते दिख रहे हैं, 'लिप्स हैं तेरे लाल, काले हैं तेरे बाल, पहले आया
अन्ना बाद में केजरीवाल।' फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। सभी अपने रोल
में अच्छे लग रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन बंपी ने किया है। 'बैंक चोर' 16 जून को रिलीज होगी।
फिल्म का निर्माण यशराज बैनर का यूथ प्रोडक्शन हाउस Y-Films कर रहा है।
Y-Films ने इससे पहले 'मैन्स वर्ल्ड', 'बैंग बाजा बारात', और 'लेडिज रूम'
जैसे कई हिट वेब सीरीज बनाई हैं।