सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी के अनुसार इस फिल्म को पारित नहीं करने के पीछे कुछ बड़ी वजह हैं जैसे- ये फिल्म समाज में हिंसा को बढ़ावा देता है, माँ- बहन की बेबाक गलियों और अपशब्दों का अधिक और खुला इस्तेमाल किया गया है|
ये सभी वजह ऐसी हैं जिनसे सेंसर बोर्ड इस फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दे रहा| इस फिल्म में हिंसक बलात्कार के दृश्य पर भी सेंसर बोर्ड को आपत्ति है| इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है और ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज़ होगी| देखना ये है कि ये फिल्म और कितने दिन सेंसर बोर्ड में अटकी रहेगी|