सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अदाकारा रवीना टंडन काफी लम्बे अर्से के बाद अशतर सैयद के निर्देशन में बनी फिल्म `मातृ` से बड़े परदे पर वापसी कर रही है जिससे वे काफी खुश हैं लेकिन मानो उनकी खुशी को नज़र लग गई हो| रवीना जिस फिल्म से वापसी कर रही हैं वो सेंसर बोर्ड में अटकी हुई है| सेंसर बोर्ड इस फिल्म को रिलीज़ करने की अनुमति नहीं दे रहा|
सेंसर बोर्ड इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर रहा है| ये फिल्म एक ऐसी माँ की कहानी है जो अपनी बेटी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाती है| वो बस अपनी बेटी की आत्मा को शांति दिलाना चाहती है और उसके गुनेहगारों को उनके किये की सज़ा देना चाहती है|