निर्देशक तिग्मांशु धुलिया की इस फिल्म का ट्रेलर संसद में रिलीज़ किया गया. ऐसा पहली बार है जब किसी फिल्म का ट्रेलर संसद में रिलीज़ किया गया हो. कुणाल कपूर, अमित साथ और मोहित मारवाह की फिल्म 'राग देश' 1945 में हुए मशहूर रेड फोर्ट ट्रायल्स पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इंडियन नेशनल आर्मी के तीन अधिकारी कर्नल प्रेम सेहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जर्नल शाह नवाज खान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में भारत को आजाद कराने की जंग लड़ते हैं और कैसे अंग्रेज उन पर हत्या मुकदमा चलाते हैं.