यह फिल्म किसी बॉलीवुड या हॉलीवुड की फिल्म से टक्कर लेने के लिए या किसी से प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं बनी बल्कि अपने प्रशंषको को उनके द्वारा दिए गए सम्मान के बदले “क्रिकेट के भगवान” की तरफ से एक छोटा सा उपहार है जिसे देश में ही नहीं विदेशो में भी सराहा जा रहा हैI