अनीस बज्मी की फिल्म मुबारकां का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। साल 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'लव आज कल'के गाने 'आहूं आहूं' की याद दिला रहा है यह गाना। इसकी वजह हीरो का डबल रोल है। हालांकि इस गाने के स्टेप्स से लेकर बोल सभी अलग हैं। लेकिन इसे देखते समय एक बार आपके जेहन में सैफ का पगड़ी और आम हेयरस्टाइल वाला लुक जरुर आएगा। गुरुवार शाम को पांच बजे फिल्म का यह पहला गाना रिलीज किया गया था। इसमें अर्जुन कपूर डबल रोल निभाते हुए नज़र आएंगे । पहली बार स्क्रीन पर एक्टर अपने चाचा अनिल कपूर के साथ काम कर रहे हैं।