'मुबारकां' का पहला गाना हुआ जारी, दिला रहा है सैफ के गाने 'आ हूँ आ हूँ की' याद

फिल्म में अर्जुन कपूर करण सिंह और चरण सिंह के किरदार में नजर आएंगे। उनका एक किरदार पगड़ी में होगा वहीं दूसरा बिना पगड़ी के । इस गाने में अनिल कपूर भी पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। यह गाना दूसरा पार्टी सॉन्ग बन सकता है। एक किरदार जहां देसी भांगड़ा करते हुएदिख रहा है वहीं दूसरा किरदार मॉडर्न डांस मूव्स कर रहा है। गाने में अथिया शेट्टी से आपकी नजरें नहीं हटेंगी। इस गाने को ऋषि रिच और यश आनंद नेकंपोज किया है।फिल्म में अथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, अश्विन वर्डे और मुराद खेतान के सिने एक स्टूडियोज ने किया है। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
Share this article